Breaking News

पूर्व सैनिक परिवार ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया

देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे: चंद्रप्रकाश चौधरी

रामगढ़। पूर्व सैनिक परिवार रामगढ़ के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन 13 अगस्त दिन शनिवार को गणक मैरिज हॉल रामगढ़ कैंट में किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रामगढ़ जिला पूर्व सैनिक परिवार के द्वारा भारत माता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु देशभक्ति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया।

इस दौरान देशभक्ति के कई गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें सुनने के लिए बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि एवं समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय ग्राम विकास टोली के माननीय सदस्य सिद्धनाथ सिंह, रामगढ़ स्टेशन हेड क्वार्टर के एडम कमांडेंट कर्नल राजीव रंजन सिंह, ओ आई सी ईसीएचएस कर्नल अशोक सिंह, कर्नल (रिटायर्ड) विवेक गोस्वामी, झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा, रणंजय कुमर कुंटू बाबू, कीर्ति गौरव, मनोज मंडल, अरुण महतो, गुरुद्वारा के प्रधान ज्ञानू जालान, सीए अजीत जायसवाल, राकेश सिन्हा, राजेश साहू, राजीव जयसवाल, विजय जयसवाल आदि मौजूद थे।

मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहां की देश पर कुर्बान हो जाने वाले शहीदों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों को ना भूले और बच्चों व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित करें। उन्होंने कहां की 1962,1965,1971 तथा 1999 के युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। साथ ही पूरा देश वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति नतमस्तक है।

सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि हम सभी उन परिवारों का ऋणी हैं।जिन्होंने अपने सपूत को देश के लिए कुर्बान कर दिए। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए हमारे वीर सैनिक और अन्य देशभक्तों ने जो शहादत दी है। हमारा राष्ट्र उनका सदा कृतज्ञ रहेगा।
इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने काफी अच्छा राष्ट्रगान का बैंड डिस्प्ले एवं मार्चपास्ट किया। पवन महतो, टीसी बॉबी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा के देशभक्ति गीतों पर दर्शक झूम उठे वही राजू हलचल के भावभीनी झांकी ने दर्शकों के आंखो में आंसू ला दिए।

कार्यक्रम में देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक के परिवार एवं 1965, 1971 एवं कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों चतुर्भुज कश्यप एवं सूबेदार हृदयानंद यादव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कमल बगड़िया ने किया। भूतपूर्व सैनिकों की पत्नियो ने नारी शक्ति के रूप में अतिथियों को चंदन का टीका लगाया एवं सक्रिय भूमिका में कार्य किया। बबिता सिंह, आरती रावत, ज्योति सिंह इत्यादि उपस्थित रही।

स देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भूतपूर्व सैनिक परिवार के साथ मुख्य सहयोगी के रुप में झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सिन्हा, मनोज मंडल, अरुण महतो, राकेश सिन्हा, विनोद साहू इत्यादि उपस्थित रहें।

मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ गीता सिन्हा मानकी, पूनम सिंह, प्रतिमा सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, भूतपूर्व सैनिक परिवार के कार्यक्रम संयोजक भूतपूर्व सैनिक रंजन फौजी, जिला अध्यक्ष वृज बिहारी सिंह यादव, जिला महासचिव रामटहल महतो, केके शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, अरविंद महतो, आनंद रावत, विनोद सिंह, मनोज यादव, अरविंद कुमार सिंह, आरपी सिंह, राजकुमार, सुरेंद राणा, राजेंद्र राणा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …