Breaking News

न्यू बुधिया इलेक्ट्रिकल्स ने देश के 75 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आदिवासी महिला से करवाया झंडोत्तोलन

देश तभी विकास करेगा जब अपने से छोटे को मान सम्मान देंगे: चौधरी

रामगढ़। न्यू बुधिया इलेक्ट्रिकल्स ने देश की आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर न्यू बुधिया इलेक्ट्रिकल्स ने अपने प्रतिष्ठान में इस पावन अवसर पर झंडोत्तोलन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिस के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी थे।

मुख्य अतिथि के आग्रह पर न्यू बुधिया इलेक्ट्रिकल्स के आदिवासी महिला कर्मी श्रीमती रीना तिर्की से झंडोत्तोलन कराया गया।

रोशन चौधरी ने कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है। अपने से छोटे को मान सम्मान दिया जाए। जातपात, ऊंच नीच का भेदभाव ना होने पर ही देश एकजुट होगा।जब देश एकजुट होगा देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। आपसी प्रेम बनी रहेगी।

उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता का मतलब बताया। सभी से अनुरोध किया बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। देश के विकास में इस शुभ अवसर पर बहुत सम्मानित लोग मौजूद थे। इस अवसर पर दुकान के संचालक विमल बुधिया ने सभी का धन्यवाद दिया।

इस मौके पर विमल बुधिया,संगीता बुधिया, प्रवीण अग्रवाल, प्रियांशु बुधिया, वंशिका बुधिया, हर्षित बुधिया, निशा अग्रवाल, प्रोफेसर पूर्ण कांत,प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर प्रनीत कुमार, प्रोफेसर एसके सिन्हा, प्रोफेसर नौशाद आलम, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी,नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष छोटू सिंह, सुरेंद्र महतो, राजेश गोयनका, अरुण महतो, धर्मेंद्र साहू भोपाली,वीरू सिंह, पिंकू चौधरी, आजसू पार्टी महानगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, गोपाल राम एवं आजसू पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता पदाधिकारी समाजसेवी उपस्थित होकर यह पावन त्यौहार मनाया गया।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …