Breaking News

मॉडर्न चिल्ड्रेन कॉन्वेंट स्कूल से निकली तिरंगा यात्रा

उरीमारी : मॉडर्न चिल्ड्रेन कॉन्वेंट सयाल के छात्रा-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तिरंगा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। इस यात्रा में छात्र-छात्राओं के द्वारा 100 फीट लंबे तिरंगे को लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया।

तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से शुरू हुआ। जो चीप हाउस, आजाद रोड, अम्बेडकर रोड, सयाल पंचायत भवन, जमुरिया बाजार, अम्बाजीत कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुँच समाप्त हो गया, तत्पश्चात् विद्यालय में राष्ट्रध्वज फहराया गया।

मौके पर विद्यालय के निदेशक सुनील सिन्हा ने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर आप सभी अपने-अपने घरों में राष्ट्र ध्वज फहराये। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सुलेखा बनर्जी, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार राय, अनुराधा देवी, सुनीता श्रीवास्तव, सफी आलम, प्रमोद कुमार मिश्रा, तरन्नुम प्रवीण, साजिया प्रवीण, रुपा कुमारी, मनीष कुमार, सुमन कुमारी, चंदन कुमार, सृष्टी सिन्हा, हेमंत व्यास, दीया ,ओम,अंकित, खुशी, महेंद्र मुंडा सहित कई छात्र-छात्राएँ शामिल थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …