Breaking News

कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने किया 200 केवी के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड के साडम गांव में विते कई दिनों से ट्रांसफार्मर जल जानें के कारण ग्रामिणो को अंधेरा का सामना करना पड़ता था। जिसका ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन विधायक ममता देवी को दिया गया।

जिसके बाद विधायक ने संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग को सूचना देकर 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा हु़आ था। उसे हटाकर 200kb का ट्रांसफॉर्मर दिलाई। जिससे बिजली की कमी नहीं होगी।

जिसका आज विधिवत् रुप से फीता काटकर व नारियाल फोड़ कर समाजसेवी बजरंग महतो ने उद्घाटन किया। उन्होने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कभी कोई समस्या नहीं होने देंगे। जब भी जरूरत पड़े हम आपलोगो के बीच कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए तैयार क्षेत्र में कोई दिक्कत हो तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी।

गांव में बहुत जल्द आर्थीन तार भी जर्जर है उसे भी चेंज किया जाएगा।इसी तरह बिजली की समस्या से दूर किए ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।


मौके पर समाजसेवी मनोज कुमार विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कमलेश कुमार महतो पंचायत समिति सदस्य लालदेव महतो, उपमुखिया तुलसीदास महतो, भीष्म तुरी, निरंजन साव बहाली महतो, सुरेन्द्र महतो, अजीत मेहता, मिथुन महतो, महेन्द्र कुमार रामकिशोर महतो राजकिशोर महतो अर्जुन महतो सरजू महतो, भरत महतो, अरुण कुमार, दीपू बसंत अभिनाश ताहिर अंसारी बलदेव महतो अजय महतो, मानदेव महतो, गौरीशंकर महतो, अनिल कुमार, कमल किशोर, महतो जफर अंसारी साथ ही सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …