Breaking News

कोविड काल के 2 वर्षों बाद नए स्वरूप में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 के आयोजन को लेकर शुरू हुयी तैयारी

आगामी 28 अगस्त को कटकमदाग से होगा इसका शानदार आगाज

सदर विधायक कार्यालय में कटकमदाग प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के प्रमुख लोगों की हुई अहम बैठक

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के लोकप्रियता और सफलता के पीछे कटकमदाग वासियों हैं विशेष प्रेरणा, यहीं से वर्ष 2016 से हुई थी नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत

हजारीबागवैश्विक महामारी कोरोना काल के 02 वर्ष स्थगित होने के बाद प्रतिवर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के युवाओं के लिए खेल की महत्ता को देखते हुये और ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभा को निखारने के उदेश्य से सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2022 का भव्य आयोजन करने की तैयारी सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शुरू कर दी है।

दो साल स्थगित रहने के बाद वर्तमान साल नए अंदाज और स्वरूप में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार को स्थानीय विशेश्वर दयाल पथ स्थित सदर विधायक कार्यालय सभागार में कटकमदाग प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के प्रमुख भाजपा नेतागण, कार्यकर्तागण, सभी टीमों के कप्तान, प्रबंधक, मुख्य खिलाड़ी व सभी सक्रीय खेल- प्रेमीगणों के साथ भाजपा कटकमदाग मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुयी।

जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की आगामी 28 अगस्त को इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज और 04 सितंबर को समापन किया जाएगा। इसके लिए 18 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रखंड के सभी गांवों की टीमों का एंट्री लिया जाएगा। बैठक में टूर्नामेंट का प्रचार- प्रसार कार्यकर्ताओं से अपने- अपने स्तर से करने का आग्रह किया गया। पूर्व वर्षों की के भांति इस वर्ष भी टूर्नामेंट के सफलतम आयोजन को लेकर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का गठन किया गया।


कमिटी में संरक्षक के रूप में कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, जिला परिषद सदस्य जीतन राम, पूर्व सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, उप प्रमुख विमल गुप्ता, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि लीलावती देवी, भाजपा नेता रीना राज, अरुण राणा, कमल कुमार साव, हुलास प्रसाद कुशवाहा, मिथिलेश यादव, केपी ओझा,तुलसी कुशवाहा, राजेश गुप्ता, महेंद्र यादव, महेश प्रसाद, गंगा साव, उमेश राम, विकास यादव, दीपक यादव, अनिल राम, राकेश राय, धानेश्वर गुप्ता, जगन्नाथ साव, राजेंद्र यादव को सर्वसम्मति से बनाया गया।

टीमों के प्रवेशकर्ता के रूप में अभिषेक यादव और सुरेंद्र कुमार गुप्ता रहेंगे। टीमें एंट्री हेतु प्रवेशकर्ता के अलावे ग्रामीण बैंक के समीप स्थित संजना जेनरल स्टोर, कटकमदाग से भी संपर्क कर सकते हैं। टूर्नामेंट को लेकर सही निर्णय भी लिया गया जिसमें बूट के साथ मैच कराने, सभी टीमों को 26 अगस्त को ही टाइसिट वितरण करने किया जाएगा। टूर्नामेंट में कटकमदाग प्रखंड से करीब 50 टीमों के भाग लेने का उम्मीद है ।


मौके पर बैठक में उपस्थित सदर विधायक के विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर ने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के लोकप्रियता और सफलता के पीछे कटकमदाग वासियों ही प्रेरणा हैं। सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा इस टूर्नामेंट श्रीगणेश कटकमदाग से ही हुआ था और कटकमदाग के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत और प्रयासों से आज यह टूर्नामेंट क्षेत्र में लोक- उत्सव का रूप धारण कर रहा है।

कटकमदाग प्रखंड में करीब एक सप्ताह की अवधी तक चलने वाला इस टूर्नामेंट को लेकर प्रखंड के सभी गांवों में गजब का उत्साह देखा जाता है। मैचों के दौरान दर्शकों का उमड़ता भीड़ और खिलाड़ियों का अद्भुत खेल- प्रेम की अमिट झलक देखी जाती है। उन्होंने कहा की केवल कटकमदाग ही नहीं बल्कि सदर विस क्षेत्र के सभी प्रखंड यथा सदर, कटकमसांडी और दारु में भी लोगों का इस टूर्नामेंट के प्रति जूनून और जोश देखते ही बनता है। विगत वर्ष 2019 में इस टूर्नामेंट में कुल 253 टीमों के करीब 34 सौ खिलाड़ी सीधे तौर पर सम्मिलित हुए थे और इन सभी खिलाड़ियों को विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आकर्षक नमो जर्सी और प्रति टीम फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया था।


सदर विधायक मनीष जायसवाल के अनुसार इस टूर्नामेंट में विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों को मिलाकर 400 से अधिक टीम और 4 हज़ार से अधिक खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है| टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशेष जर्सी देकर उनका सम्मान और प्रोत्साहन किया जाएगा |
सदर विधायक के खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी ने कहा कि अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के रेफरी और खेल प्रबंधन से जुड़े लोग टूर्नामेंट को कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएंगे। विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू ने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट कटकमदाग प्रखंड में बेहद रोमांचक होता है और इसे लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्रवासियों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है।

कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा महज 05 हज़ार और 03 हज़ार की राशि के पुरस्कार से वर्ष 2016 में महज 33 टीमों से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की शुरुआत यहां की गई थी। जिसकी ख्याति लगातार बढ़ रही है। जिप सदस्य जीतन राम, विधायक प्रतिनिधि इंद्र नारायण कुशवाहा, लीलावती देवी, प्रमुख अशोक यादव, उप प्रमुख विमल गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी खेल के प्रति सदर विधायक के इस समर्पण की भूरी- भूरी प्रशंसा की ।


मौके पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, जिला परिषद सदस्य जीतन राम, सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर,खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कवींद्र यादव, उपाध्यक्ष कमल साव, हुलास प्रसाद कुशवाहा, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली इंद्र नारायण कुशवाहा, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष नितेश यादव, एससी मोर्चा अध्यक्ष उमेश पासवान, एससी मोर्चा महामंत्री कल्लू राम, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश राय, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि लीलावती देवी,सुनील यादव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, पीयूष राणा, विनोद कुमार ओझा, दीपक पंडित, जगन्नाथ प्रसाद, राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, महेश प्रसाद, गंगा साव, विकास यादव, आशीष कुमार,

अभिषेक कुमार, सिकंदर कुमार, वरुण कुमार, राहुल कुमार, धीरज कुमार राणा, विनोद यादव, विकास यादव, अनिल कुमार, अनिल कुमार, मुकेश नाथ, सनी कुमार, सुनील निराला, रोशन कुमार, सोनू कुमार, नकुल कुमार, मुकेश राणा, भुनेश्वर गंझू, सागर कुमार, आशीष कुमार, आजाद कुमार, दीपक कुमार यादव, गणेश प्रसाद, शहजाद आलम, राजन कुमार दास, नवीन कुमार राम, विकास उरांव, मुकेश यादव, ऋषि कुमार, विष्णु तुरी, अवध कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सिकंदर कुमार यादव, कुणाल कुमार साह, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

 

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …