Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया

रामगढ़ : आज 18 अगस्त को श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ के प्रांगण में कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल प्रशिक्षक मनोरंजन चौधरी के मार्गदर्शन में कृष्ण जन्माष्टमी की रंगारंग झांकी प्रस्तुत की गयी।


इस अवसर पर कक्षा प्रथम का छात्र अभिज्ञान सोलंकी और शुभम अग्रवाल ने अपने को श्री कृष्ण के रूप में प्रस्तुत किया जबकि कक्षा दूसरी की छात्रा निवृत्ति गुप्ता और कक्षा तीसरी की छात्रा श्रुति सिंह ने अपने को राधा के रूप में प्रस्तुत किया। छोटे बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट से सभी खुश नजर आएं।

मौके पर विद्यालय की शिक्षिका प्रीति मिश्रा, उषा सिंह, प्रियंवदा चंदेल, अनीता शर्मा और शिक्षकों में टेकलाल महतो, सुरेंद्र प्रसाद, विक्रम सिंह, असीम बनर्जी आदि उपस्थित थे।

अंत में प्रभारी प्राचार्या सपना चक्रवर्ती ने श्री कृष्ण के जन्म की कहानी बच्चों के सामने सुनाते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …