Breaking News

होली क्रॉस स्कूल स्कूल में जन्माष्टमी पर कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

मेदिनीनगर: होली क्रॉस स्कूल शिवाजी मैदान स्थित परिसर में बच्चों के बीच कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के बच्चों ने कृष्ण एवं राधा एवं गोपी के वेशभूषा में अपने कला को प्रदर्शित किया। इस कार्य में शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर प्राचार्य चंद्र भूषण सिंहा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ कलाकृति के विषय में भी जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि होती है। और बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होता है, और बच्चे कुछ करने की तमन्ना रखते हैं।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे कृष्ण और राधा के स्वरूप में अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।बच्चों के द्वारा नृत्य एवं मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया गया ।इसमें भाग लेने वाले बच्चों में अंश सिन्हा, मयंक कुमार,निशांत कुमार,रूद्र,हरि ओम,गोपाल,अदिति कुमारी, आकृति,दुर्गा,रूही,अमीराह , फलक नाज इत्यादि बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक,शिक्षिकाओं ने सहयोग निभाया। मनीषा,सुमन , जया,तनु,रानी,इरम गुलफाम, निशा,शालिनी,पायल ,श्वेता सिंह , एवं मनोज मुरव्य रूप से शामिल थे।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …