Breaking News

सांसद जयंत सिन्हा की अनुशंसा पर बन रही सड़क : महेंद्र

रामगढ़ : भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य महेंद्र महतो ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा जी की अनुशंसा पर पतरातू प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग 11,78,00,000 (11 करोड़ 78 लाख) के रुपए की लागत से लगभग 23 किलोमीटर सड़क की रिपेयर मजबूतीकरण करने का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2021 -2022 के लिए योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली को रामगढ़ जिला प्रशासन ने स्वीकृति के लिए भेजा है जो निम्न सड़क है। (1) रशियन हॉस्टल पीटीपीएस से लेकर साहिटाड डोकटांड  टेरपा  तक पथ की लंबाई लगभग 7 किलोमीटर लागत लगभग 3,53,00,000( 2 )दुर्गी से साकी भाया मसमोहना- कडरू -बारीडीह पथ  लगभग 10 किलोमीटर लागत  लगभग 4,82,00,000 (3)लबगा से सौंदा बस्ती भाया जयनगर लगभग 6किलोमीटर लागत 3,43,00,000 इन पथो की निर्माण होगी। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने लगभग 3000 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

जिसमें 2000 करोड रुपए खर्च आएंगे। दिल्ली में पीएमजेएसवाई की प्राधिकृत समिति की बैठक होगी ।पहले यह बैठक फ्री मीटिंग होगी। इसमें सहमति  करने के बाद केंद्रीय  ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में सड़क की योजनाओं को स्वीकृति पर अंतिम सहमति बनेगी। राज्य सरकार के  एजेंसी झारखंड राज्य   ग्रामीण पथ विकास प्राधिकरण रांची द्वारा पूर्व दिए गए योजनाओं को फाइनल नहीं करने के कारण केंद्र सरकार ने 2021-2022 की योजनाओं को रोक कर रखा है। लेकिन झारखंड राज्य के भाजपा सांसदों ने एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी से मिलकर इन 2021 -2022 लटके हुए योजनाओं को स्वीकृति दिलाने की मांग की थी।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …