Breaking News

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने विधायकों से नियमितीकरण करने की रखी मांग

  • राज्य के 29 हजार होमगार्ड जवानों को नियमित करें

खूँटी । झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एशोसिएशन जिला ईकाई सिमडेगा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भुषण बाड़ा के आवास में मुलाकात कर झारखंड होमगार्ड जवानों की मूलभूत समस्याओं को विस्तार में रखते हुए मुख्यमंत्री झाऱखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन विधायक को दिया।
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि झाऱखंड राज्य के 29 हजार होमगार्ड जवानों को नियमित करें और बिहार राज्य के तर्ज पर उन्हें सभी सुविधाएं दिया जाए। जैसे कि समान काम समान वेतन, बिना जांच पड़ताल के ही एक तरफा न्याय के तहत सेवा मुक्त जवानों की अतिशीघ्र सेवा बहाल करना आदि।

सभी समस्या और मांग को गंभीरता से सुना गया
कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी, और सिमडेगा विधायक भूषण बाडा़ द्वारा उनकी सभी समस्या और मांग को गंभीरता से सुना गया। विधायको ने होमगार्ड एशोसिएशन को पुर्ण आश्वासन दिया गया है कि बिहार राज्य में सुविधा मिल रहा है तो झाऱखंड राज्य के होमगार्ड जवानों को भी निश्चित रूप सुविधा में मिलनी चाहिए। इस विषय पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री का विशेष ध्यानाकर्षन कराया जाएगा। वे विधानसभा सत्र में भी होमगार्ड की मूलभूत समस्याओं को रखेंगे। विधायको द्वारा एशोसिएशन को सलाह दिया गया कि जवान ईमानदारी और निष्ठा से डियुटी करें सरकार जरुर मांग पुरा करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिला कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता, जिला सचिव शिवा बडाईक, सोमेश, पोलीकार, राजु कच्छप, मुलियन केरकेटटा, जेम्स जुलियन, रमेश नायक, दीपक कुमार इत्यादि शामिल थे।

Check Also

नीट-यूजी पेपर लीक मामला: सीबीआई ने धनबाद में तालाब से बरामद किया सामान से भरी बोरी

🔊 Listen to this धनबाद। नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम एक बार …