Breaking News

दिव्यांग स्कूल की नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू

पलामू: जिले में दिव्यांग स्कूल की एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई. मामले में नाबालिग छात्रा के बयान के आधार पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. नाबालिग छात्रा पलामू के नक्सल प्रभावित रामगढ़ इलाके की रहने वाली है.

पिछले 3 साल से दिव्यांग स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रही थी

बता दें कि छात्रा पिछले 3 साल से दिव्यांग स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मामले की जानकारी सबसे पहले चाइल्ड लाइन को मिली थी. चाइल्डलाइन ने इसकी जानकारी बाल संरक्षण आयोग को दिया. बाल संरक्षण आयोग ने मामले में लड़की से पूछताछ के बाद टाउन थाना में प्राथमिकी करवाई है.

पांचवीं की छात्रा है और दोनों पैरों से दिव्यांग है

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य धीरेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत अनुसंधान जारी है. मामले में और भी कई तथ्य सामने आने बाकी हैं, जिस पर बाल संरक्षण आयोग पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है. दिव्यांग आवासीय विद्यालय में पांचवीं की छात्रा है और दोनों पैरों से दिव्यांग है.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …