Breaking News

कोलेबिरा विधायक कोनगाड़ी ने मेरोमडेगा गांव का किया दौरा, सुनी समस्याएंँ

  • हमारी झारखंड सरकार आम नागरिकों के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव चिन्तित -नमन बिक्सल कोनगाड़ी

सिमडेगा । कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने आज ठेठईटागंर प्रखण्ड के मेरोमडेगा गांव दौरा किया। वहांँ इन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों को विधायक ने अभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने जमीन की सुरक्षा, अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिन्ता और अन्य बातों को मेरे समक्ष रखें हैं। मुख्य रूप से गाँव तक जानेवाली सड़क और मुख्यालय तक जाने वाली सड़क के मरम्मत करने की ग्रामीणों ने मांग की जो एकदम डैमेज हो चुकी है ।साथ ही पुलिया की मरम्मत करा देने को कहा। यह गाँव मेरोमडेगा जुलाहों की बस्ती है, जहाँ मुख्य रूप से वे लोग कपड़ा बनाते हैं। इनके रोजगार को बढ़ावा देने में सहयोग करने की मांग की है। जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी परंपरा के साथ चल सके।

कोरोना को लेकर सारा काम बाधित हो रहा है
ग्रामीणों की बात सुनकर उन्होंने कहा कि हमारी झारखंड की सरकार आम नागरिकों के उत्थान एवं विकास के लिए सदैव चिन्तित है। चाहे वो जमीन का मामला हो, चाहे शिक्षा का मामला हो, चाहे नवयुवक में बेरोजगारी का विषय हो सभी पर कार्य करने के लिए सरकार तत्पर है। परन्तु कोरोना को लेकर सारा काम बाधित हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने सभी बिन्दुओं पर आमजन को कमजोर करने का कार्य किया।बहुत सारे स्कूलों को बन्द करने का काम किया, जिस जमीन पर वर्षों से अधिकार किसानों का था उसे गैरमजरुआ कहकर छीनने का प्रयास किया, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। पर हमारी सरकार अबिलम्ब इन सारी समस्याओं को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा आज केन्द्र की सरकार ऐन केन प्रकारेण आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। चाहे दलित हो, ओ बी सी हो या आदिवासी हो। सभी संस्था प्राईवेट करके केन्द्र सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। इसलिए अभी या आने वाला समय में भी हमें सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि जो मूलभूत समस्याएंँ हैं उसे हम अपने स्तर से समाप्त करने का प्रयास करेंगे। विधायक ने वहाँ फुटबॉल खिलाड़ियों को अपने ओर से जर्सी और फुटबॉल दिए।

उपस्थित थे
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद समी आलम, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने भी संबोधित किया। बैठक में बिलियम बिलुंग, अतुल, दीपक, जेरमेंसिया कुल्लू,अग्नेश कुल्लू बहुत सारे महिला पुरुष उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …