Breaking News

चतरा : तेजस्वनी क्लब ने अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस सह पोषण सप्ताह दिवस मनाया

चतरा। जिला मुख्यालय स्थित लिपदा ग्राम के साहू धर्मशाला में तेजस्वनी क्लब देवरिया के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस सह पोषण सप्ताह दिवस मंगलवार को मनाया गया। मौके पर एजीवाईडब्लू के 14 वर्ष से 24 वर्ष के सदस्य ,क्लस्टर कोर्डिनेटर फोटो देवी, युवा प्रेरक अंजू कुमारी आंगनबाड़ी सेविका गीता देवी, देवरिया पंचायत के पूर्व मुखिया कुमार विवेक, उपस्थित थे। इस दौरान क्लस्टर कोर्डिनेटर फोटो देवी व युवा प्रेरक अंजू कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित युवतियों एवं किशोरियों को समाज मे स्वाभिमान से जीने के कई तरह के गुर सिखाए.

सभी को साफ सफाई से रहने की जरूरत है

साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी को साफ सफाई से रहने की जरूरत है व किसी भी तरह की शारीरिक स्वास्थ्य से संबंधित परेशानिया होती हैं तो इसकी जानकारी अपने माँ या घर के किसी भी महिला सदस्य या क्लस्टर दीदी को बिना संकोच किये बताएं ताकि समय रहते ईलाज कराकर परेशानियों से बचा जा सके। वहीं आंगनबाड़ी सेविका गीता देवी ने  उपस्थित यवतियों से कहा कि आज देश मे  कोबिड 19 कोरोना के चलते उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है  आप सभी बाजार की मांग को देखते हुए कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण लेकर  छोटे स्तर पर उद्योग लगाकर नारी सशक्तिकरण का परिचय दे ताकि समाज में अपनी पहचान बना सके और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …