Breaking News

सत्र आरंभ होने की तिथि से 72 घंटा पूर्व करानी होगी विधायको को कोविड-19 की जांच

  • झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर 2020 से
  • सदन के अंदर कार्य करने वाले सभा सचिवालय के पदाधिकारी / कर्मी भी 72 घंटे पूर्व कोविड-19 की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे
  • सत्र के दौरान सभा परिसर में बाह्य व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगी
  • पत्रकार गण जो सत्र के दौरान समाचार संकलन करने के निमित्त विधानसभा आना चाहते हो 72 घंटे पूर्व के जांच‌ प्रमाण के साथ विधानसभा परिसर में प्रवेश करेंगे

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर 2020 से शुरू हो रहा है। इस निमित्त आज पूर्वाहन 11:30 बजे विधानसभा के सचिव श्री महेंद्र प्रसाद ने सभा सचिवालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सत्र की तैयारियों के साथ साथ कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर *एहतियाती कदम सभा सचिवालय द्वारा उठाए जा रहे हैं इस विषय में भी विस्तृत चर्चाएं हुई।
# झारखंड विधान सभा द्वारा सभी माननीय सदस्यों सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों से यह अपेक्षा की गई है कि, वे अपना कोविड-19 की जांच सत्र आरंभ होने की तिथि से कम से कम 72 घंटा पूर्व करा लें।

प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी
विधानसभा के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। फेस कवर, मांस्क,फेस शिल्ड, हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे जिनका प्रयोग सभा सचिवालय में प्रवेश करते समय अवश्य किया जाए।  सत्रअवधि में अपने निजी स्टाफ को विधानसभा के आंतरिक परिसर में लेकर नहीं आए।
यदि कोई माननीय सदस्य कोरोना संक्रमित हो अथवा संक्रमण से संदिग्ध हो तो वे विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेते हुए, झारखंड विधानसभा कार्य संचालन नियमावली के नियमों के आलोक में किन्हीं अन्य माननीय सदस्यों को अपने विधायी कार्यो यथा प्रश्न पूछे जाने आदि के लिए प्राधिकृत करते हैं तो इसकी सूचना सभा सचिवालय को 24 घंटा पूर्व देने का कष्ट करेंगे।

वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे

मानसून सत्र के निमित्त राज्य सरकार के पदाधिकारी एवं कर्मी,पुलिसकर्मियों, दंड अधिकारियों जिनकी प्रतिनियुक्ति सत्र के दौरान विधानसभा में होगी के कोविड-19 जांच कराने मास्क, फेस शिल्ड का उपयोग करना सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य सचिव झारखंड सरकार एवं विभिन्न विभागों के सचिव से सभा सचिवालय द्वारा इस बाबत पत्राचार कर अनुरोध भी किया गया है। मानसून सत्र के दौरान समा वेशम में माननीय सदस्यों की आसन व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए की जा रही है साथ ही सामान्य दर्शक दीर्घा को मानसून सत्र में बंद रखने का भी निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में श्री विनय कुमार सिंह अपर सचिव, श्री सैयद जावेद हैदर अपर सचिव,श्री सिल्वेस्टर टोप्पो संयुक्त सचिव, श्री उदयभान सिंह संयुक्त सचिव, श्री रामनिवास दास संयुक्त सचिव एवं सभा सचिवालय के अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …