Breaking News

रामगढ़ : विशेष कोरोना जांच शिविर में मंगलवार को 4424 लोगों की  कोरोना जांच की गई

  • कोरोना से ठीक हुए 52 मरीजों को भेजा गया घर
  • पिछले 24 घंटे में 165 लोग मिले कोरोना संक्रमित

रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद को मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 52 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 25 पतरातू, 10 गोला, 5 माण्डु, 11 रामगढ़, एवं 1 चितरपुर प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

जिला में 165 कोरोना संक्रमित मिले

सोमवार रात 9:00 बजे के बाद से मंगलवार रात 9:00 बजे तक रामगढ़ जिला में 165 व्यक्तियो (45 माण्डु, 30 पतरातू, 9 दुलमी, 12 चितरपुर, 23 गोला एवं 46 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 132 पुरुष, 29 महिलाएं एवं 4 बच्चे शामिल है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।

विशेष कोरोना जांच शिविर मैं मंगलवार को कुल 4424 लोगों का हुआ कोरोना जांच

रामगढ़।कोरोनावायरस कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला के सभी प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पूरे जिले में कुल 4424 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें गोला प्रखंड में 497, मांडू प्रखंड में 870, पतरातू प्रखंड में 953, दुलमी प्रखंड में 371, चितरपुर प्रखंड में 242, रामगढ़ प्रखंड (छावनी परिषद के साथ) में 1152 लोगों का कोरोना जांच किया गया।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …