Breaking News

रामगढ़ : चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्र पहुंचा

  • जिला के गोला और चितरपुर प्रखंड में लोगों को किया गया जागरूक
  • कोरोना महामारी से रामगढ़ जिला वासियों को सुरक्षित करना मुख्य लक्ष्य: विमल बुधिया

रामगढ़। जिला पुलिस प्रशासन एवं रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज निकाला कोरोना बचाओ जागरूकता अभियान आरंभ किया है।
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चार दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान के तहत चितरपुर,गोला प्रखंड में कोरोना जागरूकता प्रचार वाहन घूम घूम कर प्रचार किया। गोला प्रखंड के लॉयन ऑर्डर के प्रभारी सुशील बुधिया, मुन्ना सेठ एवं चेंबर के गोला प्रखंड के सदस्यगण तथा समाजसेवी जनार्दन पाठक के द्वारा पूरे गोला प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाया गया। गोला थाना से लेकर पूरे गोला एरिया मे जगह जगह रुक कर चेंबर के सदस्य सभी व्यापारी आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। जिसमें विशेष सहयोग जिला प्रशासन के उपायुक्त संदीप सिंह , जिला के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार का रहा। उनके दिशा निर्देश से चेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कोरोना से लड़ने का रामगढ़ का नाम सबसे ऊंचे पायदान में पहुंचाना

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए आम जनता एवं विषयों को प्रेरित करने का कार्य चेंबर के द्वारा किया गया। इससे अभियान में विशेष रुप से अपनी अहम निभाने वाले सुशील बुधिया, जनार्दन पाठक, अशोक लोधा एवं पूरे चेंबर परिवार के सदस्य उपस्थित थे। चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा हमारा एक ही उद्देश्य है। करोना जैसी महामारी से रामगढ़ जिला वासियों को सुरक्षित करना। अब पूरे देश से नहीं पूरे विश्व में कोरोना से लड़ने का रामगढ़ का नाम सबसे ऊंचे पायदान में पहुंचाना।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …