Breaking News

रांची में रफ्तार का कहर, दो हादसों में छह लोग घायल, धुर्वा में एक की मौत

रांची: शहर का मोराबादी मैदान इन दिनों हादसों का मैदान बना हुआ है. यहां अक्सर बाइकर्स स्टंट करते हैं, जिसकी वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. मंगलवार की देर शाम भी तेज गति से बाइक चलाने की वजह से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय और पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया.

धुर्वा में एक की मौत
वहीं दूसरी तरफ रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची धुर्वा पुलिस की टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है.

क्या है पूरा मामला

रांची के मोराबादी मैदान स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास दो बाइक की हुई टक्कर में चार युवक घायल हो गए. इनमें से दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें लालपुर थाने की टीम ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. शिबू सोरेन के आवास से होकर एक रास्ता करम टोली चौक की तरफ जाता है.

इस रास्ते में अक्सर काफी तेज गति से बाइक चलाई जाती है. इसी क्रम में तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने एक दूसरे बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार एक युवक का घुटने से नीचे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरे युवक का भी पैर टूट गया. घटना में अन्य दो युवक मामूली रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलने के बाद लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स भेजा.

लगातार हो रहे हादसे
मोराबादी मैदान में शाम और सुबह के समय काफी भीड़ रहती है. मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए मुफीद जगह होने की वजह से यहां काफी लोग आते हैं, लेकिन इन दिनों तेज गति से बाइक चलाने वाले नवयुवक अक्सर आकर स्टंट करते हैं और उसी स्टंट की वजह से भी यह हादसा हुआ. मंगलवार की दोपहर भी शिबू सोरेन आवास के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. उसके बाद शाम को भी इसी तरह का हादसा हुआ.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …