Breaking News

पति की हुई कोरोना से मौत , सुनकर पत्नी हुई बेहोश

  • डायल 108 नहीं आया, डेढ़ घंटे बाद उपायुक्त के निर्देश पर पहुंचा एंबुलेंस
  • सीओ के द्वारा फोन नहीं उठाया जाना गैर जिम्मेदाराना- सुदीप

खूँटी । जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत तपकरा गांव निवासी की एक युवक की कोविड अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पत्नी बेहोश हो गई । डेढ़ घंटे बाद पहुंचा एंबुलेंस। क्षेत्र के मुखिया सह जेएमएम के प्रत्याशी रहे सुदीप गुड़िया ने बताया कि 108 डायल कर बुलाने पर आने से ऐतराज जताया। सभी उन मर्माहत परिजनों को सहयोग के साथ बढ़े । पर प्रशासनिक अव्यवस्था ने समाज के विश्वसनियता के बांध को तोड़ दिया। श्री गुड़िया ने बताया कि यहां तक कि तोरपा सीओ सह कोविड के प्रभारी (मजिस्ट्रेट) आशीष मंडल को उन्होंने फोन किया । यहां तक कि एक बार नहीं कई बार किया गया । लेकिन ऐसी विकट परिस्थिति में भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रखण्ड बीडीओ द्वारा भी फोन किया गया। उनके फोन भी रिसीव नहीं किये गए। तभी थक हारकर उपायुक्त को करना फोन करना पड़ा। और तभी जाकर डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस पहुँचा और उसे रेफरल अस्पताल तोरपा लाया जा सका। तब तक महिला बेहोश पड़ी रही । बच्चे बिलखते रहे । परिवार और पड़ोसी व सहयोगी परेशान रहे।
ऐसी कुव्यवस्था पर सभी ने एक स्वर में अफसोस जताया।

उपायुक्त शशि रंजन को वाट्सेप और कॉल कर जानकारी देने पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया

मुखिया ने कहा कि एक रुलिंग पार्टी से सम्बन्धित होने के साथ साथ में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते बातों पर अमल नहीं करना यह तानाशाही प्रर्दशित करता है। ऐसी रवैया एक विकट काल में एम्बुलेंस सेवा का व्यवस्था में देर होना और सीओ द्वारा कार्य के प्रति सजग नहीं रहना गैरजिम्मेदाराना प्रर्दशित करता है। साथ ही , उपायुक्त शशि रंजन को वाट्सेप और कॉल कर जानकारी देने पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लिया । और उनके निर्देशन पर ही एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो पाया । उसके लिए उन्हें मुखिया सुदीप गुड़िया सहित भाजयुमो के नीरज पाढ़ी ने भी धन्यवाद दिया। लेकिन जो भी हो अगर इसपर तत्परता दिखाई गई होती तो स्थिति इतनी खराब शायद न होती। सुदीप गुड़िया ने बताया गया कि हालत अत्यधिक खराब हो जाने से उक्त महिला को रिम्स रेफर कर दिया जा रहा है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …