Breaking News

जामताड़ा : फेडरेशन ऑफ द यूनाइटेड स्कूल महासंघ का सम्मेलन डीएवी स्कूल में आयोजित

  • छात्र छात्राओं को आगे बेहतर शिक्षा देने के लिए गहन चिंतन मंथन किया

जामताड़ा। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड स्कूल संघ का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमे संथाल परगना प्रमंडल के तीन जिला -जामताड़ा, दुमका व गोड्डा में संचालित विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्यों ने सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में फेडरेशन के अध्यक्ष , सचिव व को-ऑर्डिनेटर के बीच शिक्षा से संबंधित समीक्षा की गई। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए आने वाले वर्ष के बोर्ड (9,10, 11,12) के विद्यार्थियों का 6 माह का समय देखते- देखते बीत गया। इन 6 महीनों में ऑनलाइन के माध्यम से विषय वार शिक्षा छात्र – छात्राओं को दिया गया। लेकिन यह शिक्षा पर्याप्त नहीं है। और कैसे बेहतर किया जा सकता हैं। इस ओर भी गहन चिंतन मंथन किया गया।
ऑनलाइन के माध्यम से एवं विभिन्न संसाधनों के माध्यम से बच्चों को शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन मॉडल, गृह कार्य के स्टडी के लिए मटेरियल विद्यालय स्तर से महत्वपूर्ण गाइडलाइंस देने का कार्य किया गया है। उनकी बेहतरी के लिए और क्या क्या तकनीक अपनाया जा सकता है। इस पर भी संबंधित सभी विद्यालय के प्राचार्य और कोऑर्डिनेटर ने अपना-अपना सुझाव दिया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विषय यह आया है कि प्राइवेट स्कूल भी इस वैश्विक महामारी कोरोना में विद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण कड़ी जो शिक्षक है, उनको वेतन भुगतान सही रूप से नहीं किया जा रहा है।

छात्र – छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता

इसके लिए अभिभावकगण एवं विद्यालय प्रबंधन समिति से संपर्क स्थापित कर छात्र – छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। इस पर भी चर्चा और परिचर्चा किया गया। क्योंकि यह समय सभी के लिए प्रतिकूल नहीं है। लेकिन इसके लिए हम सभी का दायित्व है कि एक मंच पर आकर समन्वय स्थापित कर उनके भविष्य के लिए कुछ विशेष करने की जरूरत है। इस विषय को लेकर भी चर्चा किया गया। अभिभावकों से सरकार के निर्देशानुसार कम से कम मासिक शिक्षण शुल्क का भुगतान करने की अपील की गई। आज जो विद्यालय के कर्मी आर्थिक दौर से जूझ रहे हैं, उसका निदान करने का कार्य भी स्कूल प्रबंधक एवं अभिभावकगणों से अपिलबकी गई। सितंबर – अक्टूबर माह में विद्यालय के अर्धवार्षिक परीक्षा को ऑनलाइन के माध्यम से कैसे सुचारू रूप से कराया जा सकें, इस पर विचार विमर्श किया गया। सरकार के भी बहुत सारे गाइडलाइंस को देखते हुए और सरल और सुलभ कैसे कर सकते हैं, इस विषय को लेकर भी काफी चिंतन मंथन किया गया। साथ ही इस कोरोना काल में छोटे-छोटे विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है । फेडरेशन ने सरकार से आग्रह किया कि इन विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने की अपील की गई।

सभी विद्यालयों के प्राचार्यों ने बहुत सारे महत्वपूर्ण सुझाव रखा

सभी विद्यालयों के प्राचार्यों ने बहुत सारे महत्वपूर्ण सुझाव रखा। किस तरह सरकार से समन्वय स्थापित कर एक बेहतर शिक्षा दे सकें इसके लिए सरकार को सभी प्राइवेट स्कूल के बारे में सौचने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी प्राइवेट स्कूल संचालक को एक मंच पर आने का आग्रह किया गया।

उपस्थित थे

इस बैठक में मुख्य रूप से फेडरेशन के अध्यक्ष टीके सिन्हा , महासचिव जूविल बोस, कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सह सिद्धू-कान्हू हाई स्कूल दुमका के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, कार्यक्रम के संचालन कर रहे थे। इस बैठक में सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ जीएन खान, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के निदेशक संतोष थॉमस, संत जोसेफ स्कूल जामताड़ा के प्राचार्य फादर आलोक, सेकरेट हार्ट दुमका के प्राचार्य सिस्टर अरुणा मैरी , बेथल मिशन स्कूल गोंडा के उपप्राचार्य कमल कुमार ठाकुर, बेथल मिशन स्कूल दुमका के प्राचार्य तरुण कुमार, सेंट थॉमस स्कूल धनबाद के प्राचार्य संदीप आर. दे , बाल भारती स्कूल दुमका के सचिव संजीव कुमार , वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल दुमका के सचिव अजय कुमार दुबे, नरेश ठाकुर, अमित झा, दीपक दुबे के अलावे विभिन्न स्कूल के सचिव और अध्यक्ष उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …