Breaking News

इंटक नेता दिलीप तिर्की ने बीरू बुढापहाड गांव का किया दौरा

  • मनमानी कर मुखिया ने किया गांव का शोषण – ग्रामीण

ब्रजेश कुमार/आशीष शास्त्री
सिमडेगा । कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की, युवा इंटक के जिलाध्यक्ष अरुण पाढ़ी व कांग्रेस कार्यकर्ता विजय स्वराज डुंगडुंग, फनी मुकुट, दीपक मांझी द्वारा स्थानीय लोगों के बुलाहट पर बीरू पंचायत के बुढ़ापहाड़ गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रुबरु होकर उनके दर्द भरा समस्याओं को जाना ।
दौरे के दौरान लोगों ने कई समस्याओं को रखते हुए कहा कि मुखिया रजनी देवी ने हमारा शोषण कर अपना चहुँमुखी विकास किया है। लोगों ने कहा कि हमारे इस छोटे से गांव में सोलर लाइट का अधूरा काम हुआ फिर तीन दिन लाइट जला। उसके बाद आजतक नहीं जला और पुरे पैसों की निकासी हो गई। कुआँ और खेत मरम्मती के लिए मुखिया ने किसी भी योजना के तहत लाभ नहीं पहुँचाया। मुखिया को जैसा मन वैसा काम करती है।

ग्रामीणों ने कहा हमसे मुखिया को कोई मतलब नहीं होता है
दिलीप ने कहा कि ग्रामीणों ने कहा हमसे मुखिया को कोई मतलब नहीं होता है। हम सारे बुजुर्गों द्वारा वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन के लिए मुखिया को नाम दिया। किंतु आजतक नहीं बना। राशन के लिए भी हम बुजुर्गों को कितना दूर जाना पड़ता है और उसमें भी डीलर के पास कई दिन दौड़ने के बाद राशन मिलता वो भी 2 से 3 किलोग्राम काटकर। लेकिन हमारी परेशानी कोई देखने और सुनने वाला नहीं ।

समस्याओं का निवारण विभाग द्वारा जल्द करवाने की कोशिश करूंगा
दिलीप तिर्की ने ग्रामीणों से कहा कि वे वहां की हरेक परेशानियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखकर अविलंब दूर कराउंगा क्योकि आपकी इन समस्याओं का सीधा असर यहाँ के हमारे नन्हे पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि विकास के नाम पर जो अवैध निकासी हुई है उसकी भी जांच कराउंगा। साथ ही विभाग का ध्यान आपकी ओर आकृष्ट कराउंगा और जितने भी पी.एम आवास, रास्ते और कई समस्याओं से जूझ रहे उसका निवारण विभाग द्वारा जल्द करवाने की कोशिश करूंगा।
दिलीप ने ग्रामीणों से कहा कि आपलोग कभी भी किसी सरकारी कार्यो के लिए पैसे न दें। यदि कोई जबरजस्ती मांगें तो उपायुक्त से लिखित शिकायत करें और हर योजना का काम जागरूक होकर आपसब अपनी देख रेख में करायें।
मौके पर दिगंबर नागेसिया, राजकुमार नागेसिया, गणेश सिंह, बालकु जोजो, गुजरू मुंडा, रामचंद्र सिंह सहित अन्य थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …