Breaking News

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 1325 नये मामले मिले, 8 की हुई मौत

झारखंड में बुधवार को 1325 कोरोना संक्रमण के नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,621 पहुंच गयी है. एक दिन में राज्य में 1229 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है. इस तरह से राज्य में अब तक 40,591 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 511 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,519 हैं.

बुधवार को कोरोना के 1325 नये मामले मिले

झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1325 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 56,621 मामले मिल चुके हैं. बुधवार को मिले नये कोरोना संक्रमितो में से चतरा जिला में 45, देवघर में 73, दुमका में 9, पूर्वी सिंहभूम में 250, गढ़वा में 17, गिरिडीह में 30, गोड्डा में 10, गुमला में 53, हजारीबाग में 46, जामताड़ा में 2, खूंटी में 5, कोडरमा में 11, लातेहार में 15, लोहरदगा में 13, पलामू में 7, रामगढ़ में 98, रांची में 453, साहिबगंज में 21, सरायकेला में 91, सिमडेगा में 5 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 71 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

एक दिन में 1229 लोग हुए स्वस्थ

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1229 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कुल 40,591 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. मंगलवार को स्वस्थ हुए लोगों में से चतरा जिला में 6, देवघर में 21, पूर्वी सिंहभूम में 31, गढ़वा में 48, गिरिडीह में 60, गोड्डा में 51, हजारीबाग में 38, जामताड़ा में 23, खूंटी में 4, कोडरमा में 153, लातेहार में 14, लोहरदगा में 10, पलामू में 42, रामगढ़ में 361, रांची में 84, साहिबगंज में 128, सरायकेला में 53, सिमडेगा में 15 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 87 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

कोरोना से 8 लोगों की हुई मौत

राज्य में कोरोना संक्रमण से बुधवार को 8 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 511 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को जिन 8 लोगों की मौत हुई है, उसमें पूर्वी सिंहभूम जिला में 6, रामगढ़ में 1 और सरायकेला जिला में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …