Breaking News

आज वायुसेना में शामिल हुआ राफेल, अंबाला में समारोह

वायुसेना के लिए राफेल गेमचेंजर, देश के लिए ऐतिहासिक क्षण : रक्षा मंत्री

नई दिल्ली/अंबाला: अत्‍याधुनिक युद्धक विमान राफेल थोड़ी देर मे विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राफेल, तेजस, सुखोई और जगुआर विमान एयर शो में शानदार करतब दिखा रहे हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पांच राफेल विमानों को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल किया।  इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राफेल को वायुसेना में शामिल किए जाने की घोषणा की। उन्‍होंने वायुसेना को राफेल विमानों के लिए बधाई दी। उन्‍होंने भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध विश्‍व शांति के लिए अहम हैं। वायुसेना में शामिल किए जाने के मौके पर हरियाणा के अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन पर 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के पायलट राफेल के साथ कलाबाजियां दिखाएंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद हैं. राफेल को वायुसेना में शामिल करने के लिए सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन हुआ. यह समारोह का सबसे शुरुआती कार्यक्रम रहा.

राफेल का वायुसेना में शामिल होना भारत और फ्रांस के प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण

राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राफेल इंडक्शन सेरेमनी में फ्रांसीसी रक्षा मंत्री की मौजूदगी के लिए वह पूरे देश की ओर से उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है, और इस मौके पर पूरा देश गौरवान्वित है. उन्होंने कहा कि राफेल का वायुसेना में शामिल होना भारत और फ्रांस के प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण है.

राफेल विमानों के अलावा सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर और अन्य श्रेणी के विमान भी करतब दिखाएंगे. जगुआर और सुखोई-30 एरो फार्मेशन में एक साथ समारोह स्थल पर उड़ेंगे. इस समारोह के लिए राफेल विमान के पायलट पांचों विमानों के साथ अभ्यास कर रहे हैं. इस मौके पर राफेल विमान आकाश में कलाबाजियां करेगा. जिसकी दमदार एंट्री दुश्मन देश के रोंगटे खड़े कर देगी.

सर्वधर्म पूजा-प्रार्थना के साथ समारोह का आगाज हुआ

सर्वधर्म पूजा-प्रार्थना के साथ समारोह का आगाज हुआ। दोनों दिल्‍ली से अंबाला एयरबेस पर पहुंचे। अब समाराेह शुरू हो गया है। सर्वधर्म प्रार्थना के बाद एयर शो हो गया है। एयर शो की शुरूआत सुखोई विमानों से हुई। एयर शो में राफेल के साथ तेजस, जगुआर विमान भी शामिल हो रहे हैं।

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …