Breaking News

बंद सार्वजनिक छावनी अस्पताल को अविलंब चालू किया जाए

  • आजसू नेता ने छावनी परिषद को सौंपा मांग पत्र

रामगढ़। आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका वार्ड नंबर 5 छावनी परिषद रामगढ़ ने सपन कुमार, छावनी अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद को एक मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र मुख्य रूप से ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया कि जो 24 मार्च से बंद छावनी सार्वजनिक अस्पताल छावनी परिषद रामगढ़ कैंट जो आज तक बंद है। कोई भी सेवा बहाल जनता के लिए चालू नहीं है वह काफी निराशाजनक है। यह अस्पताल पूरे 8 वार्ड के जनता के लिए एकमात्र रामगढ़ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जो कि चिकित्सा हेतु शुल्क मात्र ₹10 है और दवा मुफ्त में जनता को दी जाती है। जिससे यहां की आम जनता काफी सहयोग छावनी परिषद के द्वारा मिलती है।

काफी दिक्कतों का सामना यहां की जनता को करनी पड़ रही है

छावनी सार्वजनिक अस्पताल बंद होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना यहां की जनता को करनी पड़ रही है। प्रतिदिन कई महिलाएं एवं बुजुर्ग इलाज करवाने आ रहे हैं। बंद होने के कारण लौट जा रहे हैं। समाजसेवी रानी प्रियंका ने कहा कि Covind 19 को देखते हुए नियमों के साथ अस्पताल को पुनः चालू की जाए। ताकि रामगढ़ शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के जनता के हित के लिए यह छावनी सार्वजनिक अस्पताल छावनी परिषद रामगढ़ अस्पताल चालू करवा कर जनता की स्वास्थ चिकित्सक समस्याओं का निदान कर सकें। इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे। नीरज मंडल ने बताया कि इसकी प्रतिलिपि संदीप सिंह उपायुक्त एवं कृति श्री अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को भी दी गई है ।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …