Breaking News

जामताड़ा : जिलेभर में उत्सव के रूप में मनाया गया पोषण माह

  • 6 माह के बच्चों को कराया गया मुह जुठठी व गर्भवती महिलाओं को कराया गया गोद भराई

जामताड़ा। कोरोना ने पोषण माह को भी प्रभावित किया। इसलिए डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने कोरोना के प्रभाव को दखते हुए लाभुक के घर पर ही पोषण माह मनाने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहलता कश्यप ने डीसी के निर्देशानुसार जिले के सभी सेविका व सुपरवाइजर को लाभुके घर घर पहुँच कर पोषण माह आयोजित करने का निर्देश दिया। सेविकाओं ने घर घर पहुंच कर छह माह के बच्चों का अन्नप्रासन मनाया। सठव्ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म को भी अदा किया । गोद भराई और अन्नप्रासन्न कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों एवं दिशा निर्देश को पूरी तरह से पालन किया गया।

पोषण माह में पौष्टिक आहार व फल सब्जी लेने की दी सलाह

गोदभराई रश्म के तहत लाभुक को विभिन्न तरह की सब्जी, फल, दाल एवं अन्य आहार प्रदान किया गया। साथ पोष्टिक आहार अनिवार्य रूप से लेने की सलाह दी। लाभुक को गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्या, देखभाल, आहार, संबंधित क्षेत्र में पाए जाने वाले मौसमी फल, सब्जी एवं सकारात्मक व्यवहार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।

लाभुक के घर पर हुआ अन्नप्रसन्न

सेविका एवं सहायिका के द्वारा पोषण माह अभियान के तहत लाभुक के घर जाकर 6 महीने हो चुके बच्चे को अन्न खिलाकर अन्नप्रासन्न दिवस मनाया। साथ ही बच्चे के माता को भोजन को पकाने, परोसने, संरक्षण करने एवं साफ सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । माताओं को पौष्टिक आहार के महत्व से संबंधित बातों की जानकारी दी।

प्रखंडों में पोषण माह उत्सव के रूप में मनाया

जामताड़ा जिला के सभी प्रखंड में सेविका एवं सहायिका के सहयोग से गोदभराई और अन्नप्रासन्न कार्यक्रम को लाभुक के घरों में त्यौहार की तरह उत्साह के साथ मनाया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग की ओर से पौष्टिक आहार से संबंधित बातों की जानकारी देने के उद्देश्य से गांव गांव जागरूकता रथ को रवाना किया। आज कर्माटांड़ प्रखंड के ताराबहाल पंचायत में एवं नाला प्रखंड के पंजुनिया, सलुका, श्रीपुर, गेडिया आदि में जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …