Breaking News

बानो के सभी वंचित टोलों में एक सप्ताह में पहुंचेगी बिजली : ईई

  • ईई समेत अनेक लोग पहुंचे बानो प्रखंड के बिजली वंचित गांव क्षेत्र

सिमडेगा। जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत बिजली से वंचित गांव-टोलों की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता विशेश्वर मरांडी ने आज संबंधित क्षेत्रों का दौरा किया।  इस दौरान उन्होंने बानो के पतरा टोली नवाटोली, एला गिरजाटोली आदि गांव और पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए 1 सप्ताह में संबंधित गांव-टोलों में बिजली पहुंचाने की बात कही।कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में 2014 से पहले का ही काम अधूरा पड़ा हुआ है। तब डीवीसी अंतर्गत ज्योति कंस्ट्रक्शन उक्त क्षेत्र में काम करा रही थी।

बिजली खंभे तो लगाए गए, लेकिन बिजली गांव तक नहीं पहुंचाई गई

बिजली खंभे तो लगाए गए, लेकिन बिजली गांव तक नहीं पहुंचाई गई। वे गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए है।वे बिजली से संबंधित अधूरे कार्य विजय इलेक्ट्रिकल्स से करवाएंगे। विदित हो कि बानों में यही एजेंसी ही विद्युतीकरण का कार्य वर्तमान में करा रही है। इधर क्षेत्र में कार्यपालक के दौरा के बाद ग्रामीणों की उम्मीद भी जग गई है कि अब उनके घर में जल्द ही बिजली की रोशनी से जगमग होगा। अब तक उन्हें ढिबरी युग में ही रहने को विवश होना पड़ा है। आज कार्यपालक अभियंता के साथ जिला परिषद् सदस्य आयुष्मा कंडुलना, सोय मुखिया अटल बिलुंग सहित विजय इलेक्ट्रॉनिक कंस्ट्रक्शन के मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …