Breaking News

गिरिडीह से रांची पैदल निकल गए थे सहायक पुलिस कर्मी, SP के समझाने के बाद लौटे वापस

गिरिडीहः आरक्षी पद पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सहायक पुलिसकर्मी शुक्रवार को पैदल ही रांची के लिए निकले पड़े तो रास्ते में ही डीएसपी बिनोद रवानी, संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, रत्नेश मोहन ठाकुर और सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने इन्हें रोक दिया. इसके बाद सहायक पुलिसकर्मी सड़क पर जा बैठे तो एसपी अमित रेणु भी वहां पहुंचे.

एसपी ने कर्मियों से बातचीत की

एसपी भी सड़क पर बैठ गए और इन सहायक पुलिसकर्मियों से वार्ता की. एसपी ने सहायक पुलिस कर्मियों को समझाया और कहा कि उनकी हर बातों को सुना जायेगा. बातें वरीय अधिकारियों तक भी पहुंचायी जायेगी. जो भी समस्या है वे उनके पास आकर रखे. एसपी के समझाने के बाद सहायक पुलिसकर्मी वापस पुलिस लाइन पहुंचे. यहां पुलिस लाइन में भी एसपी ने इनसे वार्ता की है. यहां बता दें कि आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी शुक्रवार की सुबह पैदल ही रांची के लिए निकले थे. इन कर्मियों में से कई महिला कर्मियों के साथ बच्चे थे.

क्या है पूरा आंदोलन

सहायक पुलिस कर्मियों का कहना है कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड, रांची और पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) की ओर से निर्गत आदेश के आलोक में राज्य के बारह अतिनक्सल प्रभावित जिलों में 25 सौ सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है. जिसका मानदेय मात्र 10 हजार रुपए है. नियुक्ति के बाद उस वक्त की रघुवर सरकार ने कहा था कि तीन वर्ष सेवा होने के बाद सहायक पुलिस कर्मियों को झारखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर सीधी नियुक्ति कर दी जाएगी, इसका विज्ञापन में भी उल्लेख है. इसके बाद भी वर्तमान झारखंड सरकार का रवैया सहायक पुलिस कर्मियों के प्रति काफी उदासीन है. कर्मियों ने बताया कि काला बिल्ला लगाकर काम करने और हड़ताल में जाने के बाद भी सरकार ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया है. इसलिए आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वे लोग रांची के लिए निकले थे.

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …