Breaking News

आग से नुकसान की भरपाई करे सरकार : तिवारी

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  प्रतिनिधिमंडल ने आग की घटना का निरीक्षण किया

मेदिनीनगर।आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल लेस्लीगंज में 9 दुकान के 17 जलने के मामले की जांच किया। जांच के क्रम में भाकपा के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी से दुकानदारों ने कहा कि रात्रि में 2:30 बजे के लगभग नौ दुकान जलकर राख हो गया था‌‌। दुकान में रखे सभी समान जिसमें किराना दुकान जूता चप्पल का दुकान, सिलाई दुकान, मोबाइल दुकान वगैरह सभी सामान जलकर पूर्णतःराख हो गया। सभी दुकानदार भाइयों का लाखों से ऊपर का सामान का नुकसान हुआ। जिसका दुकान जला वें सीताराम महरा, मोहम्मद कलीमुला, रहमतुल्ला खलीफा, सद्दाम खलीफा, मोहम्मद नाइस, संजय माली ,संतोष कश्यप, सोनू कुमार और मिनहाज खलीफा है। जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि लेस्लीगंज में साल 2017 में 37 दुकान जलकर राख हो गया था।

मुआवजा रघुवर सरकार के द्वारा आज तक नहीं मिला

लेकिन उसका मुआवजा रघुवर सरकार के द्वारा आज तक नहीं मिला। यह सब गरीब दुकानदार काफी परेशान है कि इस कोविड-19 महामारी में उनको जो नुकसान हुआ है। उसका भरपाई अगर सरकार नहीं कर पाई तो यह उनके सामने आत्महत्या करने जैसी नौबत आ जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू उपायुक्त से मांग करती है कि अविलंब जले हुए दुकानदारों के सामानों की मुआवजा तय कर राज्य सरकार को भेजने का कष्ट करें जिससे इन दुकानदारों को उचित मुआवजा मिल सके। जांच दल में जिला सचिव के अलावा लेस्लीगंज के अंचल सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य कृष्ण मुरारी दुबे, नौजवान संघ के जिला सचिव अजेश चौहान, राजमुनि तिवारी, दिलीप सिंह, भीम सिंह आदि लोगों उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …