Breaking News

पारा शिक्षकों ने मानदेय भुगतान की मांग की

  • साहिबगंज जिला पारा शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

साहिबगंज। पारा शिक्षक संघ जिला कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे पारा शिक्षकों ने जिला कमिटी को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमलोग सभी राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार सभी प्रमाण पत्र अपने अपने प्रखंड मे दो माह पूर्व ही जमा कर दिए हैं। इसके बावजूद अभी तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही फरवरी,मार्च 2020 का जीरो बायोमेट्रिक अटेंडेंस के कारण भी जिनका मानदेय भुगतान लंबित ऐसे सभी शिक्षको को जिला कमिटी की ओर से आगामी सोमवार को जिला परियोजना कार्यालय मे बुलाया गया है, संगठन मजबूत कैसे हो इस पर भी सभी शिक्षकों ने अपनी सुझाव दिए।

उपस्थित थे

बैठक के बाद पारा शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता नये क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान से भेंट कर डायरी देकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जंगबहादुर ओझा,प्रधान सचिव भिखारी साह,प्रदीप ओझा,पारा शिक्षक के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह,सचिव बिकास कुमार चौधरी,प्रखंड सचिव मोहसिन अजमल लुतफूर रहमान, मोतीलाल सरकार इत्यादि उपस्थित थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …