Breaking News

रांची : झारखंड में भी कंगना राणावत के समर्थन में उतरी करणी सेना

  • अल्बर्ट एक्का चौक के निकट करणी सेना ने उद्धव ठाकरे एवं संजय रावत का पुतला दहन किया
  • उद्धव ठाकरे एवं संजय रावत कंगना राणावत से माफी मांगे,अन्यथा पूरे देश में उग्र आंदोलन: प्रवीण सिंह

रांची। करणी सेना झारखंड ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक 11 सितंबर की शाम को अल्बर्ट एक्का चौक के निकट शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं संजय रावत का पुतला दहन किया। इस दौरान करणी सेना के सैकड़ों लोगों ने शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर करणी सेना झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक है तो मुंबई क्या शिवसेना का है। उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी के बिना कोई वहां नहीं जा सकता। देश की सुरवीर बेटी कंगना राणावत ने बॉलीवुड में फैले ड्रग्स माफिया के जाल के खिलाफ तथा सुशांत राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई तो शिवसेना के नेताओं को तकलीफ हुई। उन्होंने उसके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।साथ ही धमकियां देना शुरू कर दिया है।

भारतीय महिला जुल्म ना सहेगी और ना किसी के सामने झुकेगी

मगर आज तक जब कंगना राणावत ने शिवसेना को आईना दिखाते हुए साबित कर दिया कि भारतीय महिला जुल्म ना सहेगी और ना किसी के सामने झुकेगी। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे जिस तरह मुंबई में बदले की भावना से काम कर रहे, वह बहुत ही निंदनीय है। पहले उसमें कंगना को मुंबई ना आने की धमकी दी। जब वह वहां पहुंच गई तो बीएमसी उसके दफ्तर पर बुलडोजर चला अपनी घटिया राजनीति का परिचय दिया है। आज देश का हर व्यक्ति कंगना राणावत के साथ खड़ा है। संजय रावत ने कंगना राणावत के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।करणी सेना महिलाओं कैसे अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। करणी सेना मांग करती है कि संजय रावत आपत्तिजनक टिप्पणी पर तुरंत माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दे।

करणी सेना संपूर्ण देश में उग्र आंदोलन करेगी

महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना को इस विषय में मौन नहीं रहना चाहिए।संजय रावत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यदि उद्धव सरकार, सोनिया सेना के संजय रावत ने कंगना राणावत से और देश से माफी नहीं मांगी तो करणी सेना संपूर्ण देश में उग्र आंदोलन करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में करणी सेना झारखंड के प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता सिंह, युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनू, वरीय उपाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, पंकज महतो, प्रमोद सिंह, महेंद्र सिंह, रतन शर्मा, जितेंद्र झा, विक्टोरिया कच्छप, रुद्र प्रताप सिंह, सूरजभान सिंह,सुबोध कुमार, अनु पाठक, स्वाति सिंह, सुम्मी वर्मा, ममता देवी, अंजली रावत, विशाल सिंह सहित सैकड़ों करणी सैनिक मौजूद थे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …