Breaking News

राजनीति:जामा विधायक सीता सोरेन के समर्थन में उतरीं उनकी दोनों बेटियां, सोशल मीडिया पर पूछे सवाल

  • कहा- मां ने केंद्रीय अध्यक्ष को जो पत्र भेजा उस पर 18 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होना दुखद है

झामुमो के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन और सीता सोरेन की दो बेटियां भी खुलकर अपनी मां के समर्थन में उतर गई है। राजश्री सोरेन और विजयश्री सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी से सवाल पूछा है।

समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है

राजनीतिक मैदान में पहली बार उतरते हुए राजश्री ने कहा कि मेरी मां जामा विधायक सीता सोरेन द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष को दिए गए चिट्ठी का समय 18 घंटे से ज्यादा हो गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, यह खामोशी क्या बताती है? राजश्री ने सोशल मीडिया में दिए गए बयान में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी से सवाल करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का काफी दुख हो रहा है कि मेरी मां जामा की विधायक सीता सोरेन द्वारा लिखे गए पत्र का इतने समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है, इस खामोशी का क्या तात्पर्य है।

कभी-कभी चुप्पी भी धर्म के नाम पर अधर्म का बोध कराता है

वहीं विजयश्री सोरेन ने भी अपनी बहन के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कभी-कभी चुप्पी भी धर्म के नाम पर अधर्म का बोध कराता है। इसके पहले जामा विधायक सीता सोरेन ने केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र लिखकर पार्टी के महासचिव विनोद पांडे के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया था। सीता ने पत्र में आरोप लगाया है कि विनोद पांडे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और पार्टी को जेबी संस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

झामुमो के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा

सोशल मीडिया में सीता सोरेन के इस बयान के बाद उनकी दो पुत्री राजश्री सोरेन और विजय श्री सोरेन का इस प्रकार सोशल मीडिया में सामने आकर बयानबाजी करना स्पष्ट करता है कि झामुमो के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …