Breaking News

बरहरवा : थाना गस्ती दल ने गुटखा से भरे टेम्पू सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार

14 बोरा प्रतिबंधित गुटखा  एवं 14 बोरा जर्दा की बरामदगी

साहिबगंज। बिहार जैसे राज्य में सरकार ने जब से शराब को प्रतिबंधित किया था।उस दौर के बाद से प्रतिबंधित सामग्री पर अधिक लाभ कमाने के लालच में तस्करी जोरो पर है। जो अब इसकी छाया झारखंड में भी सामने आने लगे है,इस दौरान शुक्रवार को बरहरवा थाना गश्ती दल द्वारा NH80 मुख्य सड़क बरहरवा हाई स्कूल मोड के पास प्रतिबंधित गुटखा एवं जर्दा से भरे टैंपू पंजीकरण संख्या JH18 E 6376 को गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा हाई स्कूल मोड़ के पास गस्ती दल के पुलिसकर्मियों ने रोका,और टैम्पू की जाँच के क्रम में टेम्पू में 14 बोरा प्रतिबंधित गुटखा (बिमल) एवं 14 बोरा जर्दा की बरामदगी की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग दो लाख बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त टेम्पू में बैठे हुए तीन लोग वसीम अकरम,नवीन कुमार व हितेश कुमार शाह को जो कोटालपोखर थाना क्षेत्र के निवासी है।

मेडिकल जाँच करवाकर जेल भेज दिया

पुलिस ने टेम्पू व प्रतिबंधित गुटखा व जर्दा को जब्द कर तीनो युवक पर बरहरवा थाना कांड संख्या 110/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए US188/269/270/273 के साथ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत धारा 53 लगाते हुए तीनो अभियुक्तों का बरहरवा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र द्वारा मेडिकल जाँच करवाकर जेल भेज दिया। मौके पर बरहरवा थाना के एएसआई नीतीश कुमार राय एएसआई तस्लीम राजा, एएसआई लल्लन सिंह,एएसआई सुबोध सिंह,एएसआई इम्तियाज़ खान मौजूद रहे।झारखंड में माहमारी के दौर पर उक्त तम्बाकू एवं पान मसाले को सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है। बजाय इसके इन सामग्रियों के संचलं से माफियाओं को डबल से ट्रिपल लाभ होने की वजह से तस्करी को गुपचुप तरीके से आवंटित किया जाता है।प्रशासन इस जाँच के बाद अपनी जाँच गतिविधि इलाके में तेज कर दी है।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …