Breaking News

दुलमी प्रखंड से एसडीओ ने पोषण जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

  • जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को पोषण के प्रति करेगा जागरूक
  • सही पोषण देश रोशन के तहत एसडीओ ने दिलाई सभी को शपथ

रामगढ़। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्तिश्री जी ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर दुलमी प्रखंड कार्यालय से रवाना किया। पूरे देश मे सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान समुदाय स्तर पर पोषण एवं स्वास्थ्य हेतु जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। इसी उद्देश्य के साथ आज प्रखंड कार्यालय परिसर दुलमी से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने से संबंधित शपथ भी दिलाई

इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मौजूद सभी अधिकारियों एवं अन्य को सही पोषण देश रोशन के संबंध में भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत करने, राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, सही पोषण का अर्थ, पौष्टिक आहार, साफ़ पानी और सही प्रथाएं को लोगो तक पहुंचाने, पोषण अभियान को एक देशव्यापी आंदोलन बनाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव हर शहर में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने से संबंधित शपथ भी दिलाई।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …