Breaking News

संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए चंद्रप्रकाश पहुंचे दिल्ली

  • संसद भवन में कोबिड का टेस्ट कराया

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण कोबिड-19 के बढ़ते मामलों के बीच संसद का विशेष मानसून सत्र सोमवार 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। कोरोना काल में शुरू हो रहे हैं संसद का यह सत्र ऐतिहासिक होगा। पहली बार भारत के इतिहास में लोक सभा के सांसद राज्य सभा में और राज्य सभा के सांसद लोक सभा में बैठेंगे। इस बीच गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी संसद के सत्र में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वो संसद परिसर में एंट्री कर पाएंगे

शनिवार को नई दिल्ली में संसद परिसर में अवस्थित संसदीय सौंध में कोरोना टेस्ट को लेकर सांसदों का सैंपल लिया गया। जिसमें गिरिडीह सांसद का भी सैंपल लिया गया है। नई दिल्ली से उन्होंने बताया कि टेस्ट रिपोर्ट 48 घंटे बाद आएगी। उन्होंने आगे बताया, संसद की कार्यवाही में भाग लेने वाले सभी सांसदों,अधिकारियों और पत्रकारों का कोविद टेस्ट होगा। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वो संसद परिसर में एंट्री कर पाएंगे।

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …