Breaking News

आरोग्य सेविकाओं के बीच एप्रोन एवं फेस कवर का हुआ वितरण

  • एकल अभियान के आरोग्य विभाग द्वारा किया गया वितरण

रामगढ़। एकल अभियान के आरोग्य विभाग के अंतर्गत रामगढ़ अंचल के सिल्ली व गोला संच में आरोग्य सेविकाओं के बीच स्वास्थ एप्रोन व फेश कवर का वितरण किया गया है । कार्यक्रम की शुरूवात में माता सरस्वती व भारत माता के चित्र के समीप दीप-प्रज्जवलन कर एवम् सरस्वती वन्दना के साथ उपस्तिथ अंचल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।

एकल अभियान के रामगढ़ अंचल के उपाध्यक्ष मुनेश्वर ठाकुर जी ने आरोग्य सेविकाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर के चुल्हा तक पहुँच करते हुए उनके भोजन कैसा होना चाहिए को बताते हुए स्वच्छता के लिए क्या क्या करना है । साथ ही साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्थानी़य चिकित्सक के माध्यम से चिकित्सक परामर्श के उपरान्त जरूरी दवाओं के वितरण एवम् समय पर दवा से इसकी चिन्ता आप सेविकाओं ने बहुत ही कर्तव्य परायणता से किया है । कार्यक्रम में राजनाथ महतो, नारायण सिंह,संतोष वर्मा,संतोष साह , राजीव पामदत्त,अर्जुन प्रसाद, चन्द्रशेखर कुमार,अजीत महतो ,खिलेन्द्र कुमार , सुरेन्द्र महतो,प पूजा देवी,रमिला देवी सहित गोला और सिल्ली संच के 60 से अधिक आरोग्य सेविका उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …