Breaking News

बालू एवं कोयला का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें : एसपी

  • रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन
  • महीनों बाद पुलिस कार्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक

रामगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी कार्यालयों में बैठकों का दौर लगभग खत्म हो चुका था। लेकिन धीरे-धीरे अब लॉकडाउन से अनलॉक की और देश तेजी से बढ़ने लगा है। लॉकडाउन को देखते हुए पिछले कुछ महीनों में जिला पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन नहीं किया गया था।अपराध समीक्षा बैठक वर्चुअल की जाती थी। परंतु अब सभी कार्यालयों के खुल जाने के बाद शनिवार को रामगढ़ जिला पुलिस कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कई दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने विधि व्यवस्था, केस डिस्पोजल, वारंट, कुर्की पर तेजी लाने का आदेश दिया। छिनतई एवं लूट की घटना पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा को देखते हुए इन बातों पर विशेष निगरानी को कही गई। रामगढ़ शहरी क्षेत्र में चोरी के मामले के उद्भेदन को लेकर निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बैठक में अधिकारियों को कोयला एवं बालू के अवैध कारोबार को पूरी तरह से बंद कराने का कड़ा और सख्त आदेश दिया।

बैठक में मौजूद थे

अपराध समीक्षा बैठक में रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय,रामगढ़ के एसडीपीओ अनुज उरांव,पतरातू के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विद्याशंकर, पतरातू के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, रजरप्पा के पुलिस निरीक्षक विनोद मुर्मू, गोला के पुलिस निरीक्षक संजय गुप्ता, मांडू के पुलिस निरीक्षक केशव कुमार सहित जिला के सभी थाना के प्रभारी बैठक में मौजूद थे।

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …