Breaking News

खूंँटी : स्थापना के 58 वर्षों के बाद बिरसा कॉलेज के नाम होगी अपनी जमीन

  • विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ की नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिले

खूंँटी । केंद्रीय जनजातीय विकास मंत्री मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा से छात्र नेताओं ने मिलकर विभिन्न मांगों को रखा।  स्थापना के 58 वर्षों के बाद बिरसा कॉलेज के नाम अपनी जमीन होने जा रही है। छात्र नेता सौरव कुमार ने बताया कि इसके साथ ही जिले में बीएड का कोर्स बिरसा कॉलेज में शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। जमीन मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और कॉलेज प्रसाशन द्वारा सांसद अर्जुन मुंडा से मिलकर मांग रखे गए थे। एबीवीपी ने खूंटी में जनजातीय पुस्तकालय खोलने की मांग पिछले दिनों में रखा जा रहा था जिसे सांसद सह जनजातीय मंत्री द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

खूंटी में जनजातीय पुस्तकालय भी खुल जाएगा

अब जल्द ही, खूंटी में जनजातीय पुस्तकालय भी खुल जाएगा। एबीवीपी के जिला संयोजक सौरव कुमार साहू ने कहा कि बिरसा कॉलेज में बदलाव की लहर चल पड़ी है जो कि पूरे जिले में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।  इस दौरान सांसद से मिलने पहुंचे छात्र नेताओं में कुमार ब्रजकिशोर, अमित कुमार महतो, गुलाब महतो, मुकंद,नकुल सिंह आदि शामिल थे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …