Breaking News

सिमडेगा  : कुपोषण के प्रति जागरूकता को लेकर पोषण रथ रवाना

सिमडेगा । उपायुक्त सुशांत गौरव, उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचिंगिया, आईटीडीए निदेशक सलन भुईयां, सिविल सर्जन डाॅ पीके सिन्हा ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की अपील की।  जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 01 से 30 सितम्बर तक मनाये जा रहे पोषण माह की सफलता को लेकर उपायुक्त के गोपनीय परिसर से पोषण जागरूकता रथ रवाना किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर सामुहिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होने पोषण माह के तहत् पोष्टीक आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कही। यह तभी संभव है, जब अभियान से जुड़े प्रत्येक कर्मी इसे जन आन्दोलन बनाने में सफल होंगे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …