Breaking News

11 आइपीएस अधिकारी का तबादला, अश्वनी कुमार सिन्हा देवघर के नये एसपी

  • अजय लिंडा को स्थानांतरित करते हुए चाईबासा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया

राज्य सरकार ने शनिवार को राज्य के 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. देवघर के एसपी के पद पर पदस्थापित पीयूष पांडे को हटा दिया गया. अश्वनी कुमार सिन्हा देवघर के नए एसपी बनाये गये. इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार की शाम जारी कर दी गयी है. पलामू एसपी के पद पर पदस्थापित अजय लिंडा को स्थानांतरित करते हुए चाईबासा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. दीपक कुमार सिन्हा रेल एसपी धनबाद को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जामताड़ा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. दीपक कुमार सिन्हा आईआरबी 1के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. शम्स तबरेज एआईजी स्पेशल असिस्टेंट टू डीजीपी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सिमडेगा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इंद्रजीत महथा एसपी चाईबासा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट जैप 2 के पद पर पदस्थापित किया गया है. संजय रंजन सिंह कमांडेंट जैप 2 को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट आईआरबी 2 के पद पर पदस्थापित किया गया है. संजीव कुमार एसपी सिमडेगा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसपी पलामू के पद पर पदस्थापित किया गया है. कुसुम पुनिया कमांडेंट जैप 10 को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसपी विशेष शाखा झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. संध्या रानी मेहता एसपी स्पेशल ब्रांच झारखंड रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट जैप 10 के पद पर पदस्थापित किया गया है. अश्वनी कुमार सिंह एसपी स्पेशल ब्रांच को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. अंशुमन कुमार एसपी जामताड़ा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कमांडेंट जैप 6 जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. पीयूष पांडे एसपी देवघर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एसपी जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …