Breaking News

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बोला BJP पर हमला, कहा- बाहरियों को सांसद-विधायक बनाकर चतरा को लुटवाया

चतरा: श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. जहां वे कार्यकर्ताओं द्वारा सदर प्रखंड के लेम्ह गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की. इस दौरान वे बीजेपी पर जमकर बरसे, उन्होंने राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही मपर कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में लंबे समय से पार्टी का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ताओं के बजाय चुनावों में भाड़े के लोगों पर पार्टी और उसके नेता विश्वास जताते हैं.

औद्योगिक नगरी चतरा अब तक चारागाह बनकर रह गया था

मंत्री ने आगे कहा कि यही कारण है कि औद्योगिक नगरी चतरा अब तक चारागाह बनकर रह गया था. उन्होंने भाजपा नेताओं पर बाहरियों को सांसद और विधायक बनाकर चतरा को लुटवाने का बड़ा आरोप लगाया है. इतना ही नहीं मंत्री ने डिजिटल युग में भी भाजपाइयों पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को बढ़ावा देने के बजाय रेंटल गतिविधि को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. सभा को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि 30 सितंबर के बाद सभी को गांधी जी के दर्शन कराएंगे. प्रदेश में वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण विकास योजनाओं पर लगभग ब्रेक लगा है. राज्य में न सिर्फ रोजगार का संख्या बढ़ेगा बल्कि गांव से लेकर शहरों तक नली गली व विकास का जाल बिछाया जाएगा.

भोक्ता के सामने कोई नहीं खोखता

मंत्री ने भरे मंच से कहा कि भोक्ता के सामने कोई नहीं खोखता, वे जो बोलेंगे वही होगा. उन्होंने खुद को भोक्ता के साथ भगत भी बताया. उन्होंने कहा कि लोग उधार लेकर अपने गाड़ियों में तेल भी भरा रहे हैं. वहीं उधार के पैसे से पर्व भी मना रहे हैं. लेकिन अब सभी का वक्त बदलने वाला है. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि जीता हारा सदा रहा तुम्हारा, ना तो जमीन छोड़ा और ना छोड़ेंगे. जिएंगे भी चतरा में और मरेंगे भी चतरा में. मंत्री ने दूसरे जिलों और प्रदेशों में रोजगार करने वाले लोगों से अपना निबंधन कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …