Breaking News

स्वर्णरेखा बर्निंग घाट परिसर को उच्च गुणवत्तापूर्ण सैनिटाइज किया गया

जमशेदपुर। टीम संघर्ष परिवार के विशेष अनुरोध पर सीआरपीएफ के डॉ विजय मोहन सिंह के सहयोग से भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट परिसर के, कार्यालय से लेकर,प्रतीक्षा कक्ष,शव रखने का कक्ष,एवं फर्नेस तक जाने वाले रैंप आदि जगह को उच्च गुणवत्ता के तहत सैनिटाइज किया गया।इस सैनिटाइजेशन प्रक्रिया के तहत एक बार सैनिटाइज करने से 50 दिनों तक उस जगह को सुरक्षित रखा जा सकता है।

क्योंकि हम सभी भली-भांति जानते हैं की स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के ऊपर इस समय यानी कोरोना जैसे महामारी के संकट के बीच काफी दबाव है। और जो भी इस महामारी के संकट के समय कोरोना से जंग हार रहे हैं,स्वर्णरेखा बर्निंग घाट ही एकमात्र परिसर है। जहां इन सभी शवों का अंतिम संस्कार करने का व्यवस्था किया गया है।इस लिए इस परिसर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से टीम संघर्ष परिवार काफी सक्रिय रूप से लगे हुए थे।आज सीआरपीएफ के डॉक्टर विजय मोहन सिंह के सहयोग से उन्होंने अपनी चिंता छोड़ समाज व देश के लिए अपनी सेवाएं देते हुए इस पुनीत कार्य को संपन्न किया। ताकि जमशेदपुर के सभी लोग सुरक्षा दायरे में रह सके.पूरा टीम संघर्ष परिवार डॉ विजय मोहन सिंह के जज्बे को सलाम करते हुए,पूरे लॉकडाउन के दौरान एवं अनलॉक 4 में भी उनके द्वारा किया गया समाज के प्रति अतुलनीय योगदान को सलाम करता है। साथ ही साथ डॉ विजय मोहन सिंह जी एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए मंगल कामना करता है।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …