Breaking News

गढ़वा : पोषण माह के तहत प्रखंडों में महिलाओं को किया जा रहा जागरुक

  • बच्चों को खाने में पौष्टिक खाद्य पदार्थों को देने की बात बताई गई

गढ़वा। जिले के नगर उंटारी प्रखंड अंतर्गत जासा, दामर, नरही 2, चौधरी टोला, कुंबा खुर्द ,भागोडीह मूर्ति टोला, मध्य विद्यालय सीलिदाग समेत अन्य जगहों पर पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रथम बार मां बनने वाली महिलाओं को गोद भराई भी की गई। उन्हें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, मेथी, और सरसों, पीले फल, आम व पका पपीता खाने को बताया गया । अंडा, मांस और मछली का सेवन करने, खाने में नींबू, आंवला, अमरुद जैसे खट्टे फल के साथ महिलाओं को स्थानीय रूप से उत्पादित पौष्टिक खाद पदार्थों को उपयोग करने की बात कही गई। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खाने में पौष्टिक खाद्य पदार्थों को देने की बात बताई गई।

साफ सफाई का ध्यान रखने के लिये भी जागरूक किया गया
गांव में लोगों को स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष ख्याल रखने को बताया गया।साथ ही महिलाओं को हमेशा खाना बनाने, स्तनपान से पहले बच्चे को खिलाने से पहले, शौच के बाद और बच्चे के मल के निपटान के बाद साबुन से हाथ आवश्यक धोने एवं बच्चों को खाना खिलाने से पहले हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोने के बारे में भी बताया गया। किशोरियों और महिलाओं के माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखने के लिये भी जागरूक किया गया।

Check Also

बाइक से गिरकर दो बाइक सवार बुरी तरह से हुए घायल

🔊 Listen to this भुरकुंडा(रामगढ़)l रिभर साइड दोमुहान पुल समीप एक बाइक में दो लोग …