Breaking News

जल्द होगा JPCC का गठन, दूसरे दलों में गए कद्दावर नेताओं की घर वापसी पर होगा स्वागत

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद भी रामेश्वर उरांव द्वारा अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं किया जा सका है. ऐसे में उन्होंने कोरोना संक्रमण काल को इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के की वजह से पार्टी को समय नहीं मिला कि वह पीसीसी का गठन कर सके लेकिन इसकी प्रक्रिया जारी है.

हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी के जिन कद्दावर नेताओं ने 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे दलों का दामन थाम लिया था. उनकी वापसी के बाद ही पीसीसी का गठन किया जाएगा. ताकि उन्हें भी पीसीसी में जगह मिल सके, ऐसे दूसरे दलों में गए कांग्रेस के नेताओं के वापसी का रास्ता इतना आसान नहीं है. आलाकमान के निर्देश पर ही उनकी प्रदेश कांग्रेस में वापसी संभव है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पुराने नेताओं के पार्टी में वापसी के बाद पीसीसी के गठन की बात से सीधे तौर पर इनकार किया है. साथ ही पीसीसी के गठन नहीं होने की वजह को भी सामने रखा है लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही पीसीसी का गठन किया जाएगा. इसके लिए सभी जिला अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर से राय ली जाएगी. इसके बाद आलाकमान से अप्रूवल लिया जाएगा.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं का मानना है कि वैसे कद्दावर नेता जो पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं.अगर उनकी वापसी आलाकमान कराते हैं, तो वह उनका स्वागत करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि पीसीसी के गठन के लिए प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही बिना पीसीसी के भी संगठन का कार्य सही तरीके से चल रहा है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि अगर पुराने नेताओं के पार्टी में वापसी से संगठन मजबूत होता है. तो यह अच्छी बात होगी, पार्टी नेता कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

Check Also

संथाल परगना की जनता ने दिया भाजपा को आशीर्वाद:बाबूलाल मरांडी

🔊 Listen to this झारखंड को लूटने वालों को दिया करारा जवाब रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष …