Breaking News

हजारीबाग की सलीना यास्मीन मौत कांड, परिजनों से मिला आप का प्रतिनिधिमंडल

  • कहा सच की लड़ाई में पार्टी है साथ

रांची। हज़ारीबाग की बेटी सलीना यास्मीन की मौत के मामले में आप का एक प्रदेश प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिला।ज्ञात हो कि सलिना यास्मीन हजारीबाग के रोमी की रहने वाली थी जो 2सितंबर 2020 को अपने घर से कालेज जाने के लिए निकली थी। जिसके बाद यास्मिन के शव को पलामू से बरामद किया गया था। 4 सिंतबर को डालटेनगंज की पुलिस ने सलिना यास्मीन के परिजनों को यह सूचना दी।पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या बताया है। लेकिन परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्याकांड बताया है।

लड़की की मिट्टी मंजिल होने के बाद हजारीबाग की जनता हत्या के विरोध में जुलूस निकालती है, लेकिन इस जलूस में पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया जाना पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है साथ ही एकतरफा बेकसूर लोगों पर भी प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार करना और जेल में बंद करना पुलिस की बर्बरता है तथा निष्पक्ष जांच संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

दिनांक 12 सिंतबर को आम आदमी पार्टी झारखंड महिला प्रभारी श्रीमती यास्मीन लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सलिना यास्मीन के परिवार से मिला और संतवाना देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश करेंगी। साथ ही साथ डालटेनगंज पुलिस से भी पूछना चाहती है कि जिस कोरोना महामारी के समय लॉज कैसे चल रहा था ?

श्रीमती यास्मीन लाल ने यह भी कहा है कि सलिना यास्मीन की लाश इतनी बुरी हालत में मिली है की उससे कहीं से भी यह नहीं लगता कि आत्महत्या की गुंजाइश है।डालटेनगंज पुलिस प्रशासन ने लाज के फुटेज कमरे को क्यो नही जांच की।आम आदमी पार्टी ने यह मांग करती है की सरकार एक एसआईटी गठित कर इसकी निष्पक्ष जाँच कराए।आप के प्रतिनिधि मंडल में कोडरमा जिला के महेश यादव, संतोष कुमार, तमन्ना बेगम आदि शामिल थी।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …