Breaking News

बोकारो में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही बनाया बंधक, सिटी एसपी ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया

बोकारो: जिले में आपसी लेनदेन के विवाद में सतनपुर के कुछ लोगों ने शनिवार देर रात सेक्टर 12 की पुलिस को ही बंधक बना लिया. पुलिस ने आपसी विवाद में बंधक बनाए गए एक युवक को छुड़ाने गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन दलबल के साथ पहुंचे और बल प्रयोग कर सेक्टर 12 थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला.

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शुभम और उसके पिता को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया

सेक्टर 12 डी निवासी शुभम मांझी और उसके पिता का ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन पुलिस की बात मानने को ग्रामीण तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों ने पुलिस को ही चारों तरफ से घेर लिया, जिसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन को दी. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शुभम और उसके पिता को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

कई लोगो पर मामला दर्ज करने की तैयारी

शुभम मांझी ने बताया की वह दोस्तों के साथ घूमने निकला था तभी अपने दोस्त करण की चीख सुनाई दी, जब करन के पास पहुंचा, इसी बीच करण भाग गया. पुलिस के मुताबिक सेक्टर 12 डी स्थित एक दुकान में करण उधार मांग रहा था, जिसके लेनदेन के विवाद को लेकर हंगामा हो गया. शुभम के इस बात का विरोध करने पर कुछ लोग उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सतनपुर ले गए. घटना की जानकारी पाकर जब शुभम के पिता सतनपुर गए तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया. बंधक बनाने के दौरान शुभम के साथ मारपीट की गई. सेक्टर 12 पुलिस ने मामले में कई लोगो पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …