Breaking News

बोरिया बाबा अगले वर्ष कहलगांव में कराएंगे पंचम वैचारिक महाकुंभ

  • सम्मेलन में विश्व के 200 प्रतिनिधि और पर्यावरणविद होंगे शामिल
  • कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र

रामगढ़। देश के प्रसिद्ध संतो में शामिल लगभग 120 वर्ष के तेज तर्रार बोरिया बाबा अगले वर्ष बिहार के भागलपुर जिला के कहलगांव में वैचारिक महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के बैनर पर प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष इंदु भूषण दुबे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि श्री श्री 1008 श्री हरेराम ब्रह्मचारी (शताब्दी पुरुष संत) जिन्हें देश के झारखंड बिहार बंगाल एवं गुजरात में बोरिया बाबा के नाम से जाना जाता है।

कोरोना से मुक्ति भारत देश ही दिला सकता है

अपने जीवन काल के 40 वर्षों तक इन्होंने जूट का बोरा पहनकर जमीन पर सोकर प्रसिद्ध औघड़ संत कीनाराम वाराणसी के सामान तपस्या की है।अगस्त महीने में पूर्णिमा के बाद वर्तमान कोरोना वायरस महामारी संकट से विश्व को निजात दिलाने हेतु आपको संत श्री दिव्य आशीर्वाद प्रदान करने हेतु दिल्ली मैं आपके आवास आना चाहते हैं। इनका ऐसा मानना है कि कोरोना से मुक्ति भारत देश ही दिला सकता है। जिसका मार्गदर्शन आपको करना है।

200 देशों के प्रतिनिधि एवं पर्यावरण विशेषज्ञों की उपस्थिति होगी

संत श्री के साथ इस मुलाकात में इनके द्वारा स्थापित 30 वर्ष पुरानी संस्था अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदू भूषण दुबे भी साथ रहेंगे। अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान जीव,जंगल,जगत,जल,जमीन और जंगल की रक्षा एवं विकास के लिए संकल्पित संस्था है। प्रधानमंत्री को लिखें पत्र में आगे कहा गया है कि संत श्री आगामी वर्ष में गंगा कोशी संगम स्थल कहलगांव भागलपुर बिहार में पंचम वैचारिक महाकुंभ आयोजित करने जा रहे हैं। इस सृष्टि सम्मेलन में विश्व के अन्य 200 देशों के प्रतिनिधि एवं पर्यावरण विशेषज्ञों की उपस्थिति होगी।

इस संबंध में श्री श्री 1008 श्री हरेराम ब्रह्मचारी उर्फ बोरिया बाबा ने कहा कि पंचम वैचारिक महाकुंभ की तैयारी को लेकर हमारे संस्था के अध्यक्ष बिंदु भूषण दुबे दिल्ली जा चुके हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री जी से मुलाकात कर कार्यक्रम की चर्चा करेंगे।

Check Also

शहर में 22 जनवरी को निकलेगा भव्य शोभा यात्रा:श्री राम सेना

🔊 Listen to this रामगढ़lश्री राम सेना,रामगढ़ के द्वारा 11 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया …