Breaking News

रामगढ़ः गोला प्रखंड में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, एक घर का सारा राशन भी खा लिया

रामगढ़ः जिले में एक बार फिर जंगली हाथी आबादी की ओर आ गए हैं, जो ग्रामीणों के साथ-साथ उनकी फसलों और उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. रविवार देर रात गोला के बंदा पंचायत के बड़का जारा गांव में तीन जंगली हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही खेत में लगी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया. वहीं, वन विभाग ने हाथियों को भगाने और उनके कॉरिडोर में भेजने के लिए अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है.

हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने कोई पहल नहीं की

गोला प्रखंड के बंदा गांव के बड़काजारा में रविवार देर रात जंगली हाथियों ने एक घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पूरा परिवार घर के अंदर ही था. इस दौरान घर में रखा हुआ राशन भी खा लिया. हाथियों द्वारा हमले के बाद सभी डरे सहमे घर के कोने में दुबके हुए थे. हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. अब तक हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने कोई पहल नहीं की है.

Check Also

रामगढ़ के कोठार में इनोवा कार पर पलटा ट्रेलर,बाल बाल बचे कार सवार

🔊 Listen to this रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के …