Breaking News

भंडरिया मैं वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

  • टेहरी के घने जंगलों में छापेमारी कर सखुआ का 50 पीस चौकठ किया जब्त
  • जंगलों में छापेमारी जारी रहेगी : रेंजर

मंदीप आदर्श

गढ़वा। जिले के जंगली क्षेत्रों में अवैध कारोबार को रोकने के लिए वन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। वन विभाग ने जंगलों से वेशकीमती लकड़ियों के अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध नकेल कसना शुरू कर दिया,अब उनकी खैर नहीं।जंगलों से लकड़ियों का कारोबार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध भंडरिया वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है।वन विभाग भंडरिया सुरक्षित वन क्षेत्र में घुम घूमकर जंगलों से अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ियों की कटाई करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रही थी।क्षेत्र में घूमने के दौरान लकड़ियों का अवैध कारोबार करने वालों के बारे में कई गुप्त सूचनाएं भी मिल रही थी।

50 पीस सखुआ का चौकठ जप्त किया गया

कई दिनों के अथक प्रयास के बाद आज सुबह बड़गड़ के टेहरी के घने जंगलों से सखुआ के 50 पीस चौकठ बरामद करने में सफलता पाई। गुप्त सूचना के आधार पर वनक्षेत्र पदाधिकारी भंडरिया गोपाल चंद्रा के नेतृत्व में टेहरी सुरक्षित वन में छापेमारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा आज सुबह में 50 पीस सखुआ का चौकठ जप्त किया गया।

छापेमारी टीम को देखते ही लकड़ी के कारोबार में संलिप्त अपराधी भागने में सफल रहे।इस संबंध में भंडरिया वन क्षेत्र पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई है।फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।लेकिन लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

इस अभियान में वनक्षेत्र पदाधिकारी भंडरिया गोपाल चंद्रा,एवं वनरक्षी तुषार कुमार,त्रिलोकी नाथ राम कमलेश कुमार, बिपिन बिहारी मेहता, राकेश तिवारी,उपेंद्र कुमार,रौशन कुमार,ललन कुमार,सुभम कुमार,अनुपम आदित्य आदि शामिल थे।

Check Also

भुरकुंडा : रीवर साइड में नारायणी साड़ी सेंटर का हुआ उद्घाटन

🔊 Listen to this आजसू नेता रोशनलाल चौधरी ने किया उद्घाटन भुरकुंडा (रामगढ़): रीवर साइड …