Breaking News

दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे हैं. हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत हुआ. अपने तीन दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन सरकारी और पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम के स्वागत के लिए इस मौके पर संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल, जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी अंबर लकड़ा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हवाई अड्डा से सीएम राजभवन की ओर रवाना हो गये.

मसलिया प्रखंड और सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे

15 सितंबर दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री जिले के मसलिया प्रखंड और सदर प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे. यहां उनकी पार्टी झामुमो ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. इसके साथ ही 16 सितंबर दिन बुधवार को वे डीएमसीएच के तीन ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दुमका मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 के लेब्रोटरी का निरीक्षण करेंगे. इसी दिन सीएम इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. 16 तारीख दिन बुधवार के दोपहर बाद वे रांची रवाना हो जाएंगे.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …