Breaking News

झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस और दुमका से जेएमएम लड़ेगी चुनाव: बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में खाली पड़े 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसे लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस उपचुनाव लड़ेगी और दुमका सीट से जेएमएम. उन्होंने बताया कि सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.

झारखंड में सरकार पूरी तरह से सुरक्षित

जमशेदपुर में कदमा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड के बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस और दुमका सीट से जेएमएम चुनाव लड़ेगी. सत्ताधारी दोनों पार्टी ने आपस में यह तय कर लिया है. बता दें कि भाजपा बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उप चुनाव लड़कर नए रणनीति की तैयारी में है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि झारखंड में सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. कई राज्यों में धारा 356 लगा दिया गया है. ऐसे में वर्तमान मुद्दों को छोड़कर दूसरे मुद्दे पर चर्चा हो रही है, जो चिंता का विषय है.

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …