Breaking News

गुमला के रायडीह में 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया

  • मृतकों में पति-पत्नी शामिल
  • दो अन्य मृतक बाहर के रहने वाले हैं

गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के डेरंगडीह गांव में 4 लोगों की हत्या. मृतकों में पति-पत्नी शामिल. दो लोग बाहर के हैं रहने वाले. अवैध संबंध में हत्या होने की आशंका. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. यह घटना रायडीह थाना क्षेत्र के डेरंगडीह गांव में मंगलवार को हुई.यहां पर चार लोगों की पीटकर हत्या कर दी गई. मृतकों में पति-पत्नी शामिल है. दो अन्य मृतक बाहर के रहने वाले हैं. चारों लोगों की हत्या अवैध संबंध में होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 अवैध संबंध में की हत्या

जिन दो लड़कों की हत्या की गयी है उनमें एक लड़के का महिला से अवैध संबंध था. इसी अवैध संबंध को लेकर महिला ने दोनों लड़कों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. उसके बाद जब गांव वालों को इसकी जानकारी हुई तो गांववालों ने लड़कों की पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांववालों ने महिला की भी हत्या कर दी.

महिला का युवक से था अवैध संबंध

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान डेंगरडीह गांव निवासी मरियानूस कुजूर और उसकी पत्नी नीलम कुजूर के रूप में हुई है. जबकि मृतक दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पायी है. जानकारी के मुताबिक, नीलम का दोनों युवकों में से एक युवक के साथ अवैध संबंध था. दोनों लड़के अक्सर महिला के घर आते रहते थे. इस बारे में गांव वालों को भी जानकारी थी. सोमवार शाम को दोनों युवक बाइक से महिला के घर पहुंचे थे. महिला ने साजिश के तहत अपने तीनों बच्चों को गांव के ही किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया था. सोमवार देर रात महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से वारकर अपने पति की हत्या कर दी. इसकी जानकारी के बाद ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर महिला नीलम के घर पहुंचे.

यहां देखा कि उसके पति मरियानूस का शव आंगन में पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों लड़कों और महिला को पकड़ लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर तीनों को पीट-पीटकर मार डाला.सुबह ग्रामीणों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी.

 

Check Also

पारंपरिक कौशल से समृद्ध है झारखंड, इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत

🔊 Listen to this रांची में राज्य स्तरीय कौशल महोत्सव के आयोजन पर विचार करें …