Breaking News

भाकपा माले ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जताया आक्रोश

अपराधियों को जल्द पकड़े पुलिस, अपराध पर लगाये अंकुश : हीरा गोप

बरकाकाना (रामगढ़): भाकपा-माले के बैनर तले मंगलवार को पोचरा चौक में नुक्कड़ सभा के माध्यम से रामगढ़ में घटती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए माले के वरिष्ठ कामरेड हीरा गोप ने कहा कि रामगढ़ जिले में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

पिछले दिनों रजरप्पा में एक मजदूर नेता की हत्या हुई और आज छोटकाकाना के व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता नेपाल यादव के उपर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया। आखिर जिला प्रशासन इन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम क्यों है?

उन्होंने कहा कि भाकपा-माले इस घटना की कड़ी निंदा करती है। इन अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाकपा-माले आंदोलन को और तेज करेगी।

नुक्कड़ सभा में देवानंद गोप, अमल घोषाल, पवन यादव, राजेंद्र राम, राजेश गोप, चंदन गोप,बिएन मुंडा,पहलू करमाली, दीपक गोप, जयंत गोप,राज कुमार करमाली,भानु करमाली, नेपाल विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

Check Also

झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ डीसी और डीडीसी की कार्यशैली पर पूछा, क्यों न अवमानना वाद शुरू करें

🔊 Listen to this रांचीl झारखंड हाई कोर्ट ने रामगढ़ जिले के डीसी और डीडीसी …